हीरो मोटोकॉर्प और रॉयल एनफील्ड की बिक्री में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, बजाज ऑटो की बिक्री घटी

0 44

नई दिल्ली: हीरो मोटोकॉर्प ने सोमवार को बताया कि नवंबर में उसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़कर 6,04,490 यूनिट हो गई। टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ने पिछले साल इसी महीने 4,59,805 गाड़ियों की बिक्री की थी। हीरो मोटोकॉर्प ने एक बयान में कहा कि पिछले महीने घरेलू बिक्री 5,70,520 यूनिट रही, जबकि पिछले साल इसी समय में ये 4,39,777 यूनिट थी। इस दौरान कंपनी ने 33,970 गाड़ियों का निर्यात किया, जबकि पिछले साल नवंबर में हीरो ने 20,028 मोटरसाइकिलों का निर्यात किया था।

रॉयल एनफील्ड की बिक्री में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी
दिग्गज मोटरसाइकिल विनिर्माता रॉयल एनफील्ड की भी नवंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर 22 प्रतिशत बढ़कर 1,00,670 यूनिट हो गई। कंपनी ने नवंबर, 2024 में 82,257 गाड़ियां बेची थीं। रॉयल एनफील्ड ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसकी घरेलू बिक्री नवंबर में 90,405 यूनिट रही। ये नवंबर, 2024 की 72,236 यूनिट की तुलना में 25 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी ने कहा कि नवंबर महीने में उसका निर्यात 2 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी के साथ 10,265 यूनिट हो गया जो पिछले साल इसी महीने में 10,021 यूनिट था।

बजाज ऑटो की सेल्स में गिरावट
वहीं दूसरी ओर, नवंबर में बजाज ऑटो की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। बजाज ऑटो की नवंबर में घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर एक प्रतिशत घटकर 2,02,510 यूनिट रह गई। बजाज ने नवंबर 2024 में 2,03,611 गाड़ियों की बिक्री की थी। पुणे स्थित वाहन विनिर्माता कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि निर्यात सहित वाहनों की कुल थोक बिक्री नवंबर में सालाना आधार पर 8 प्रतिशत बढ़कर 4,53,273 यूनिट हो गई। पिछले साल नवंबर में 4,21,640 वाहन बेचे गए थे।

कमर्शियल गाड़ियों समेत कुल घरेलू बिक्री 3 प्रतिशत बढ़ी
बजाज ऑटो ने बताया कि नवंबर में कमर्शियल गाड़ियों समेत कुल घरेलू बिक्री 3 प्रतिशत बढ़कर 2,47,516 यूनिट हो गई जबकि पिछले साल इसी महीने में 2,40,854 वाहन बिके थे। कुल निर्यात नवंबर में सालाना आधार पर 1,80,786 वाहनों से 14 प्रतिशत बढ़कर 2,05,757 वाहन हो गया। नवंबर में निर्यात सहित कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर तीन प्रतिशत बढ़कर 3,79,714 यूनिट हो गई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.