95 साल बाद बन रहा दुर्लभ महासंयोग, इस समय पर राखी बांधना होगा बेहद शुभ!

0 619

Raksha Bandhan Shubh Muhurat 2025: इस साल राखी का त्योहार 9 अगस्त 2025, दिन शनिवार को पूरे देश में मनाया जाएगा. रक्षाबंधन का ये पर्व हर वर्ष सावन की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. रक्षाबंधन के इस महापर्व सभी बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधती है. ये सिर्फ एक राखी नहीं बल्कि भाई-बहन के प्यार का प्रतीक भी माना जाता है. इस साल राखी के त्योहार पर भी भद्रा का साया है. हालांकि इससे आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि भद्रा काल सूर्योदय होने से पहले ही समाप्त हो जाएगा.जानें कब तक रहेगा भद्रा काल

इस बार भी राखी के त्योहार पर भद्रा काल का साया मंडरा है. लेकिन आपको इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि इस वर्ष भद्रा काल 8 अगस्त दोपहर 2:12 बजे से लेकर 9 अगस्त रात के 1:52 तक रहेगा. आप 9 अगस्त को पूरे दिन राखी का त्योहार मना सकते हैं.

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

ज्योतिषियों के मुताबिक, 9 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 30 मिनट से लेकर दोपहर के 1 बजकर 20 मिनट तक रहेगा. इसका मतलब आपको अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए पूरे 7 घंटे और 50 मिनट का वक्त मिलेगा.

रक्षाबंधन पर बन रहे कई शुभ मुहूर्त

रक्षाबंधन पर कई शुभ मुहूर्त भी बन रहे हैं. शोभन योग का समापन 10 अगस्त रात के 2 बजकर 15 मिनट पर समाप्त होगा. वहीं इसके बाद ब्रह्म मुहूर्त शुरू हो जाएगा, जो 4:22 मिनट से लेकर 05 बजकर 04 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा अभिजीत मुहूर्त दोपहर के 12 बजकर 17 से लेकर 12 बजकर 53 मिनट तक होगा.

हिंदू धर्म में पंचांग का काफी महत्व माना जाता है. दरअसल वैदिक पंचांग के मुताबिक साल 1930 में 9 अगस्त दिन शनिवार को राखी का त्योहार मनाया गया था. आपको बता दें कि साल 1930 में पूर्णिमा का संयोग शाम 04:27 मिनट तक था. वहीं पूर्णिमा तिथी की बात करें तो ये दोपहर 02:07 मिनट पर शुरू हुआ था.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.