दिल्ली में निकाली गई रथ यात्रा, CM रेखा ने भी लगाई झाड़ू
सीएम रेखा ने भगवान जगन्नाथ का लिया आशीर्वाद
नई दिल्ली: ओडिशा के पुरी में हर साल आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा न सिर्फ आस्था का महापर्व है बल्कि इसमें निभाई जाने वाली परंपराएं भी उतनी ही अद्भुत और दिव्य होती हैं. तो आज शुरू हुई रथ यात्रा पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाई जा रही है. इस कड़ी में दिल्ली के हौज खास इलाके में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का आयोजन किया गया.
इसमें दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने भी शिरकत की. जहां CM रेखा गुप्ता भगवान जगन्नाथ के रथ के आगे सफाई करती हुई नजर आई. इस दौरान मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी भी देखने को मिली और श्रद्धालुओं ने हर पल को कैमरे में कैद किया गया. तो वहीं CM रेखा ने प्रदेश की शांति के लिए भगवान जगन्नाथ से मनोकामना की साथ ही आशीर्वाद लिया. बता दें कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है और सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर है.

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “दिल्ली की सेवक होने के नाते आज मुझे भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के आगे झाड़ू बहारी करने का अवसर मिला, आज यहां से रथ यात्रा शुरू हो रही है. भगवान नगर भ्रमण पर जा रहे हैं. भगवान जगन्नाथ से हमारी यही कामना है कि उनका आशीर्वाद सदैव दिल्ली, देश और पूरी दुनिया पर बना रहे.”


क्यों निकाली जाती है रथ यात्रा ?
पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार देवी सुभद्रा ने पुरी नगर देखने की इच्छा व्यतीत करी थी. तब भगवान जगन्नाथ और बलभद्र उन्हें रथ पर बैठाकर नगर भ्रमण के लिए निकले और रास्ते में अपनी मौसी गुंडिचा के मंदिर में कुछ दिन के लिए रुके. तभी से इसी घटना की याद में हर साल रथ यात्रा निकाली जाती है. तीनों रथ गुंडिचा मंदिर तक जाते हैं और सात दिनों तक वहीं विश्राम करते हैं. हर साल आयोजित होने वाली इस रथ यात्रा में शामिल होने दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं.