मुंबई: एक बड़ी खबर के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार यह धमकी भरा ई-मेल बीते गुरुवार दोपहर RBI की आधिकारिक वेबसाइट को मिला। बता गया कि इस भेजे घए ई-मेल में रूसी भाषा में रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
जानकारी के अनुसार, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को गुरुवार दोपहर को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक ईमेल भेजा गया था। यह ईमेल रूसी भाषा में था। माता रमाबाई मार्ग (एमआरए मार्ग) पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पिछले महीने मुंबई के आरबीआई कस्टमर केयर को भी इसी तरह की धमकी मिली थी। कॉल करने वाले ने खुद को पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का ‘सीईओ’ बताया था।

लगातार बढ़ रही इस तरह की धमकियां
पिछले कुछ महीनों में धमकी भरे कॉल का मामला कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। कभी स्कूल में धमकी भरे कॉल तो कभी फ्लाइट में धमकी भरे कॉल की खबरें सामने आती रहती हैं। हालिया घटनाक्रम देखें तो पिछले कुछ दिनों में सैंकड़ों फ्लाइटों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. कुछ स्कूलों को इस तरह की धमकी दी गई।