RBI ने लॉन्च किए तीन बड़े सर्वे, आम जनता से जानेगा महंगाई और अर्थव्यवस्था की नब्ज

0 75

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश की अर्थव्यवस्था और महंगाई पर जनता की राय जानने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। शुक्रवार को आरबीआई ने तीन अहम सर्वे शुरू किए, जिनसे लोगों की उम्मीदें, खर्च करने की आदतें और आर्थिक दृष्टिकोण की जानकारी जुटाई जाएगी। इन सर्वे के नतीजे आने वाली मौद्रिक नीति (Monetary Policy) के फैसलों को सीधे प्रभावित करेंगे।

आरबीआई हर तिमाही ऐसे सर्वे कराता है ताकि यह समझा जा सके कि लोगों की महंगाई, रोजगार और आय को लेकर क्या उम्मीदें हैं। इस बार नवंबर 2025 राउंड के तहत तीन प्रमुख सर्वे शुरू किए गए हैं —

1. इंफ्लेशन एक्सपेक्टेशन सर्वे ऑफ हाउसहोल्ड्स (IESH)
2. अर्बन कंज्यूमर कॉन्फिडेंस सर्वे (UCCS)
3. रूरल कंज्यूमर कॉन्फिडेंस सर्वे (RCCS)

क्या है इन सर्वे का मकसद?
पहला सर्वे IESH देश के 19 शहरों में किया जा रहा है। इसमें परिवारों से पूछा जाएगा कि उन्हें आने वाले महीनों में महंगाई बढ़ने या घटने की कितनी उम्मीद है। यह सर्वे रोजमर्रा की खपत वाली वस्तुओं की कीमतों पर आधारित होगा।

दूसरा सर्वे UCCS शहरों में रहने वाले लोगों की आर्थिक स्थिति, रोजगार, कीमतों के स्तर, आय और खर्च पर उनकी राय जुटाएगा, जिससे यह पता लगाया जा सकेगा कि शहरी उपभोक्ताओं का आर्थिक भरोसा कितना मजबूत है।

तीसरा सर्वे RCCS ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में किया जाएगा। इसमें 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लोगों से यह जाना जाएगा कि वे वर्तमान आर्थिक हालात और अगले एक साल की संभावनाओं को कैसे देखते हैं।

क्यों अहम हैं ये सर्वे?
आरबीआई का कहना है कि इन सर्वे के नतीजे मौद्रिक नीति समिति (MPC) के लिए अहम इनपुट साबित होते हैं। इनके माध्यम से यह समझने में मदद मिलती है कि आम जनता को महंगाई, रोजगार और आय में आने वाले समय में किस तरह के बदलाव की उम्मीद है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.