IPL 2025 का खिताब जीतने के लिए RCB ने खेला आखिरी दांव, इस धाकड़ खिलाड़ी को किया शामिल

0 389

बेंगलुरु: आईपीएल 2025 के बाकी बचे मुकाबले के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने एक बड़ा बदलाव किया है। इस टीम में न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट को शामिल किया गया है। टिम सीफर्ट को जैकेब बेथेल की जगह टीम में शामिल किया है। इससे पहले ही आरसीबी की टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जैकेब बेथेल नेशनल ड्यूटी के कारण आईपीएल को बीच में छोड़कर अपने देश लौट रहे हैं। 29 मई से शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड और वेस्टइंडीज का भिड़ंत होगा। इसके लिए बेथेल आरसीबी को छोड़कर अपने राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ेंगे। बेथेल 23 तक भारत में रहेंगे। उसके बाद वो इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे।

23 मई तक टीम के साथ रहेंगे बेथेल
जैकेब बेथेल 23 मई तक टीम के साथ रहेंगे। वो 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के बाद अपने देश के लिए निकल जाएंगे। 23 के बाद ही टिम सीफर्ट टीम के साथ जुडेंगे। टिम सीफर्ट को आरसीबी की टीम ने 2 करोड़ रुपए में अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया है। सीफर्ट इससे पहले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की तरफ से खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने तीन मैचों में कुल 26 रन बनाएं हैं।

ऐसा रहा है सीफर्ट का करियर
टिम सीफर्ट ने न्यूजीलैंड के लिए 66 टी20 मैचों में 1540 रन बनाए हैं। वहीं अगर टी20 क्रिकेट में उन्होंने 262 मुकाबले खेले हैं। जिसमें 27.65 की औसत से 5862 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान सीफर्ट के बल्ले से तीन शतकीय और 28 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं। वहीं टी20 में सीफर्ट का स्ट्राइक रेट 133.07 का रहा है।

24 मई को टीम के साथ जुडेंगे सीफर्ट
आरसीबी द्वारा जारी रिलीज में कहा गया है कि न्यूजीलैंड का यह विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट 24 मई को टीम के साथ जुड़ जाएगा। सीफर्ट ने इंटरनेशनल मैच के अलावा लभगभ सभी देश का टी20 लीग खेला है। PSL , ILT20, BBL, CPL, LPL और T20 ब्लास्ट के अलावा IPL भी खेल चुके हैं। आईपीएल में आरसीबी उनकी तीसरी टीम होगी। इससे पहले वो आईपीएल खेलते हुए कुछ कमाल नहीं कर सके हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.