8GB रैम के साथ 31 जुलाई को लॉन्च होगा Realme 11 4G, जानें कीमत और फीचर्स

0 201

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। Realme 31 जुलाई को Realme 11 सीरीज का 4G फोन Realme 11 4G लॉन्च कर सकता है। लॉन्च इवेंट से पहले ही इस स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स सामने आ गए हैं। इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 6.4 इंच का AMOLED पैनल डिस्प्ले मिलने वाला है।

लीक्स की मानें तो Realme 11 4G की लॉन्चिंग में करीब एक हफ्ते का वक्त बचा है। यह स्मार्टफोन हमें अगस्त में बाजार में देखने को मिल सकता है। मशहूर टिपस्टर अभिषेक यादव ने इसके स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। उन्होंने फीचर्स के साथ-साथ इसकी लॉन्च डेट के बारे में भी जानकारी दी है।

रियलमी इस बजट सेगमेंट में लॉन्च कर सकती है। इसके नेटवर्क कनेक्टिविटी के एक फीचर को छोड़ दें तो इसमें कई ऐसे फीचर्स मिलने वाले हैं जो दूसरे ब्रैंड्स को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। अगर आप एक अच्छे दिखने वाले और आकर्षक स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो बस कुछ दिन इंतजार करें और फिर आपके पास Realme 11 4G का भी विकल्प होगा।

Realme 11 4G के स्पेसिफिकेशन

  • इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 6.1 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया जाएगा।
  • प्रोटेक्शन के लिए इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया जाएगा।
  • Realme 11 4G को कंपनी MediaTek Helio G99 प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है।
  • Realme 11 4G में यूजर्स को 8GB रैम मिलेगी।
  • इसके रियर साइड में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है।
  • प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा जबकि दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का होगा.
  • सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा।
  • रियलमी इसमें 5000mAh की बैटरी देगी, जिसे 67W फास्ट चार्जिंग से चार्ज किया जा सकेगा।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.