दिल्ली से अहमदाबाद जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, सामने आई ये वजह

0 39

नई दिल्लीः दिल्ली से अहमदाबाद जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2939 की कार्गो होल्ड में धुआं होने की वजह से रात 10:20 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई। सूत्रों ने बताया कि अहमदाबाद जा रही एयर इंडिया की एक फ़्लाइट को उस समय गुरुवार (27 नवंबर) रात दिल्ली वापस लौटना पड़ा, जब क्रू को एयरक्राफ़्ट के कार्गो होल्ड में धुआं दिखा। AI 2939 नाम की फ़्लाइट ने रात 10:20 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग की।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, फ़्लाइट ने दिल्ली से उड़ान भरी थी। क्रू मेंबर को सेंसर ने कार्गो कम्पार्टमेंट में धुआं होने का संकेत दिया। सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पायलट ने एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल को सूचित किया और तुरंत प्रायोरिटी लैंडिंग क्लीयरेंस मांगी। फ़्लाइट के लैंड करते समय इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीमों को स्टैंडबाय पर रखा गया था। सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित उतर गए और इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। धुएं के अलर्ट का कारण अभी भी जांच में है।

इससे पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस ने गुरुवार को कहा कि गुवाहाटी से हैदराबाद जाने वाली उसकी फ़्लाइट (IX 2884) “अनदेखे ऑपरेशनल कारणों” की वजह से कैंसिल कर दी गई है। यह सफाई तब आई जब इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने गुवाहाटी से डिपार्चर में देरी और इस बारे में कम्युनिकेशन की कमी के लिए एयरलाइन को सबके सामने बुरा-भला कहा।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सिराज के X पर पोस्ट के जवाब में कहा, “हमें आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि अनदेखे ऑपरेशनल कारणों की वजह से फ़्लाइट कैंसिल कर दी गई है। एयरपोर्ट पर हमारी टीम सभी गेस्ट को ज़रूरी इंतज़ामों में एक्टिवली मदद कर रही है। हम समझते हैं कि यह सिचुएशन कितनी मुश्किल है, और हम सच में आपके सब्र और समझ की तारीफ़ करते हैं। कृपया भरोसा रखें कि हमारी टीम आपको अपडेट देती रहेगी और हर मुमकिन मदद करेगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.