Redmi ने लॉन्च किए नए Buds 8 Lite ईयरबड्स, कीमत लगभग 1,700 रुपये; 36 घंटे तक चलेगी बैटरी

0 5,132

नई दिल्ली। Xiaomi की सब-ब्रांड Redmi ने ग्लोबल मार्केट में हाल ही में अपने नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Redmi Buds 8 Lite को पेश किया है। ये लेटेस्ट ईयरबड्स एक्टिव नॉइज कैंसलेशन, मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी और AI-सहायता प्राप्त कॉल नॉइज रिडक्शन जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। इसके अलावा, फास्ट चार्जिंग और IP54 डस्ट वॉटर रेजिस्टेंस इसे रोजमर्रा की जरूरतों के लिए आदर्श बनाते हैं। फिलहाल, कंपनी ने भारत में लॉन्च की पुष्टि नहीं की है।

कीमत और उपलब्धता
Redmi Buds 8 Lite की कीमत सिंगापुर में SGD 24.90, यानी लगभग 1,700 रुपये रखी गई है। ये ईयरबड्स ब्लू, ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं और आधिकारिक Xiaomi वेबसाइट से खरीदे जा सकते हैं। इसके अलावा, खरीदारों को दो महीने का Spotify Premium सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में दिया जा रहा है, जिसे 8 अगस्त, 2026 तक Xiaomi Earbuds एप के जरिए रिडीम किया जा सकता है।

फीचर्स और तकनीकी जानकारियां
Redmi Buds 8 Lite में 12.4mm टाइटेनियम-डायाफ्राम डायनेमिक ड्राइवर लगे हैं, जो SBC और AAC ऑडियो कोडेक सपोर्ट करते हैं। यूजर्स एप के जरिए या पांच प्रीसेट EQ मोड का उपयोग कर साउंड आउटपुट को कस्टमाइज कर सकते हैं।

ईयरबड्स में 42dB तक का हाइब्रिड ANC (Active Noise Cancellation) है। कॉल के लिए AI-सहायता प्राप्त डुअल-माइक्रोफोन तकनीक शामिल है, जो विंड-नॉइज को कम करती है। इसके अलावा, डेडिकेटेड एल्गोरिदम बाहरी शोर को नियंत्रित करता है, जिससे कॉल की क्वालिटी बेहतर रहती है।

कनेक्टिविटी और एप सपोर्ट
Redmi Buds 8 Lite में ब्लूटूथ 5.4, डुअल-डिवाइस पेयरिंग और कॉल के दौरान ऑटोमेटिक डिवाइस स्विचिंग जैसे फीचर्स हैं। ये Android डिवाइस के साथ Google Fast Pair को सपोर्ट करता है। Xiaomi Earbuds एप से यूजर्स ANC मोड, EQ सेटिंग्स, टच कंट्रोल और फर्मवेयर अपडेट मैनेज कर सकते हैं।

बैटरी और चार्जिंग फीचर्स
प्रत्येक ईयरबड में 45mAh बैटरी है, जबकि चार्जिंग केस में 475mAh की बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि ईयरबड्स एक बार चार्ज करने पर आठ घंटे तक चलेंगे और चार्जिंग केस के साथ कुल 36 घंटे तक उपयोग किया जा सकेगा। फास्ट चार्जिंग फीचर से 10 मिनट चार्ज करने पर दो घंटे की प्लेबैक सुविधा मिलती है। चार्जिंग केस USB Type-C पोर्ट से लैस है।

डिजाइन और वजन
IP54 रेटिंग के साथ Redmi Buds 8 Lite डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस प्रदान करता है। प्रत्येक ईयरबड का वजन 4.5 ग्राम है और चार्जिंग केस का वजन 35.2 ग्राम, जिससे कुल वजन 45.3 ग्राम होता है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.