बकरीद को लेकर सीएम योगी के सख्त निर्देश, कहा- ‘तय जगह पर ही हो कुर्बानी’

0 149

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बकरीद को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि कुर्बानी तय जगह पर ही होनी चाहिए। यूपी के अलावा दिल्ली में भी तय जगह पर कुर्बानी की एडवाइजरी जारी की गई है। बकरीद के मद्देनजर यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर है। लखनऊ में पुलिस का फ्लैग मार्च भी निकाला गया। पुराने लखनऊ में फ्लैग मार्च के बाद लोगों को एडवाइजरी का पालन करने की सलाह दी गई है।

डीसीपी बिश्वाजित श्रीवास्तव ने तैयारियों का पूरा जायजा दिया। उन्होंने कहा कि इस साल त्योहार के दौरान कोई नई परंपरा नहीं शुरू होगी। उन्होंने बताया कि संवेदनशील इलाकों पर सीसीटीवी कैमरे के जरिये नजर रखी जा रही है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैश कैमरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

आपत्तिजनक वीडियो शेयर करने पर होगा एक्शन
मुरादाबाद के एसपी कुमार रणविजय सिंह ने कहा कि अगर कोई भी सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। त्योहार के मौके पर नोएडा में भी पुलिस सतर्क है। कई इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गई है। अयोध्या और गोरखपुर में भी पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। इसके साथ ही लोगों से मस्जिद में ही नमाज पढ़ने की अपील की जा रही है। सपा नेता अबु आजमी ने मुस्लिमों से अपील करते हुए कहा कि आपसी मोहब्बत, साफ-सफाई और कुर्बानी के साथ ईद मनाएं। ध्यान रखें किसी को कोई दिक्कत न हो।

सपा नेता की अपील
समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आजमी ने इस मौके पर कहा “सभी को ईद-उल-अजहा की दिली मुबारकबाद! क़ुर्बानी के इस मुकद्दस मौके पर मुस्लिम भाइयों से गुजारिश है कि तमाम हिदायतों की पूरी पाबंदी करें। सफाई और सैनीटेशन का खास ख्याल रखें और इस मुबारक त्यौहार के जरिए हमारे किसी भी हम वतन भाइयों को कोई तकलीफ या परेशानी ना पहुंचे, यही इस्लाम की असली तालीम है। आपसी मोहब्बत, साफ-सफाई और कुर्बानी के साथ ईद मनाएं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.