मथुरा: यूपी के मथुरा जिले में मिट्टी के टीले में दबने से तीन लोगों की मौत हो गई। पूरा मामला गोविंद नगर थाना क्षेत्र के कच्ची सड़क इलाके का बताया जा रहा है। यहां रविवार को टीला धंसने से उस पर बनी एक बहुमंजिला इमारत ढह गई। इसमें दो बच्चियों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक, अब तक मलबे में से निकाले गए तीन मृतकों की पहचान की गई है। मृतकों में तोताराम (38) और इसके अलावा दो बहनें यशोदा (6) व काव्या (3) को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया है।
मिट्टी का टीला समतल करते समय हुआ हादसा
इस मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि हादसा रविवार दोपहर गोविंद नगर थाना क्षेत्र में उस समय हुआ जब कोई व्यक्ति कच्ची सड़क इलाके में टीले के सहारे बने एक निजी बहुमंजिला मकान को जेसीबी से समतल करा रहा था। इसी दौरान अन्य मकानों के नीचे की मिट्टी भी धंसने लगी। इससे मिट्टी के टीले का बड़ा हिस्सा ढह गया, जिसमें करीब आधा दर्जन मकानों में रह रहे लोग मलबे में दब गए। एसएसपी ने बताया कि राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन की टीमों के साथ पुलिस, दमकल कर्मी व नगर निगम के कर्मचारी आदि बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी
वहीं जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुराने शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में एक टीले पर बना मकान अचानक ढह गया। अनुमान है कि इमारत ढहने की वजह से आसपास के पांच से छह घरों को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है। एसएसपी ने बताया कि उन्होंने बताया, “घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है। अग्निशमन सेवा, नगर निगम, नागरिक सुरक्षा और पुलिस की टीमें फिलहाल मौके पर हैं। इसके अलावा, बचाव कार्य में मदद के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी बुलाया गया है।”