गौतम बुद्ध नगर में डीएम की अध्यक्षता में कृषि योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न
प्रधानमंत्री फसल बीमा, आत्मा योजना और मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा, किसानों को योजनाओं का पूरा लाभ दिलाने के निर्देश।
गौतम बुद्ध नगर: कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज एक अहम समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा), और उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की गई।
डीएम ने सभी बैंकों को निर्देश दिया कि किसानों को फसल बीमा योजना का 100 प्रतिशत लाभ मिले। उन्होंने अधिकारियों से इन योजनाओं का प्रचार-प्रसार जनपद के हर कोने तक पहुंचाने पर ज़ोर दिया।
बीमा योजना के बारे में जानकारी:
उप कृषि निदेशक राजीव कुमार ने बताया कि इस वर्ष खरीफ की फसलों में धान और बाजरे को बीमा योजना में शामिल किया गया है। एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया को इसके लिए नामित किया गया है।
-
धान की बीमित राशि ₹84,100 प्रति हेक्टेयर, और प्रीमियम मात्र ₹1,682 तय की गई है।
-
बाजरे की बीमित राशि ₹33,600, और प्रीमियम ₹672 है।
-
31 जुलाई 2025 तक किसान बैंक या जनसेवा केंद्र के माध्यम से बीमा करा सकते हैं।
आपदा की स्थिति में किसान भाई 72 घंटे के भीतर फसल बीमा टोल फ्री नंबर 14447 या ‘क्रॉप इंश्योरेंस ऐप’ के माध्यम से सूचना दे सकते हैं।
