मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड, विकास प्राथमिकता कार्यक्रम एवं फैमिली आईडी की समीक्षा बैठक सम्पन्न

सीएम डैशबोर्ड की प्रगति, विकास योजनाओं की स्थिति, निर्माण कार्यों एवं फैमिली आईडी अपडेट्स पर विस्तृत समीक्षा

0 105

गौतमबुद्धनगर: मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में सीएम डैशबोर्ड, विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों, निर्माण कार्यों, सीएमआईएस पोर्टल, विकसित उत्तर प्रदेश व फैमिली आईडी की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जनपद के विभिन्न विभागों की योजनाओं और विकास कार्यों की अद्यतन स्थिति पर समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन विभागों की डैशबोर्ड रैंकिंग संतोषजनक नहीं है, वे तत्काल सुधार करें और अपनी सभी योजनाओं की प्रगति नियमित रूप से पोर्टल पर दर्ज करें। उन्होंने कहा कि सीएम डैशबोर्ड की मॉनिटरिंग सीधे शासन स्तर से की जाती है, अतः अधिकारी इसे गंभीरता से लें और केवल शुद्ध, त्रुटिरहित एवं सत्यापित आंकड़े ही अपलोड करें। बैठक में ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सिंचाई, जिला पूर्ति विभाग, पशुपालन विभाग, समाज कल्याण सहित विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में संचालित सभी निर्माण परियोजनाएं निर्धारित समयसीमा और गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूर्ण की जाएं, ताकि विकास योजनाओं का लाभ समय पर जनता तक पहुंच सके। फैमिली आईडी योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि यह योजना प्रत्येक परिवार को एकीकृत पहचान प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक अधिक प्रभावी ढंग से पहुंचाया जा सकेगा। उन्होंने विभागों को निर्देश दिए कि डेटा प्रविष्टि, सत्यापन एवं आधार एकीकरण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण किया जाए। विकसित उत्तर प्रदेश पोर्टल की समीक्षा में मुख्य विकास अधिकारी ने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अपेक्षित संख्या में विभागों द्वारा सुझाव अपलोड नहीं करायें गए हैं। उन्होंने बताया कि विकसित उत्तर प्रदेश अभियान के अंतर्गत सुझाव प्राप्त करने की समय सीमा अब 15 नवम्बर तक बढ़ा दी गई है। सभी विभागीय अधिकारी अपने विभागों से अधिकाधिक जनसहभागिता सुनिश्चित करें और समयसीमा के भीतर अधिकतम सुझाव अपलोड कराना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, उपयुक्त उद्योग अनिल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, उप कृषि निर्देशक राजीव कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश रावत, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कुमुद चौधरी, प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी स्मृति गौतम, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.