जनपद स्तरीय क्लस्टर सुविधा इकाई की समीक्षा बैठक संपन्न
जिलाधिकारी ने मंडी एवं संबंधित विभागों को दिए कृषि निर्यात बढ़ाने के निर्देश, किसानों को होगा सीधा लाभ
जनपद स्तरीय क्लस्टर सुविधा इकाई की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई संपन्न
जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए मंडी एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दें अधिकारी: डीएम
गौतम बुद्ध नगर: जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय क्लस्टर सुविधा इकाई की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में चावल निर्यातक फर्म मैसर्स केआरबीएल लिमिटेड ग्राम अच्छेजा ग्रेटर नोएडा द्वारा वर्ष 2023-24 में किए गए चावल निर्यात में से 15660 कुंतल चावल के अभिलेख निर्धारित समय अंतर्गत प्रस्तुत नहीं किए जाने के फलस्वरुप निर्यात नीति में दी गई व्यवस्था के अंतर्गत अतिरिक्त समय की मांग की गई।
जिलाधिकारी एवं इकाई के सदस्यों द्वारा चावल निर्यात को बढ़ावा देने एवं मैसर्स केआरबीएल द्वारा विगत वर्षों में किए गए कारोबार के अभिलेख जमा करने हेतु अपनी सहमति प्रदान की गई।
बैठक में मंडी सचिव द्वारा जनपद में प्रस्तावित कृषि आधारित क्लस्टरों की प्रगति पर विस्तृत प्रस्तुति दी गई। उन्होंने बताया कि मंडी परिषद की ओर से किसानों को विपणन, भंडारण, और मूल्य संवर्धन में सहूलियत देने हेतु विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि “किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कृषि क्लस्टरों के माध्यम से एकीकृत विपणन, प्रसंस्करण और मूल्यवर्धन की दिशा में ठोस प्रयास जरूरी हैं। मंडी सचिव यह सुनिश्चित करें कि स्थानीय किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) से सतत समन्वय बना रहे और मंडियों के माध्यम से किसानों को उचित मूल्य मिल सके।”
इस महत्वपूर्ण बैठक में उप कृषि निदेशक राजीव कुमार, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, अभिहित अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग सर्वेश मिश्रा, मंडी सचिव पंकज शर्मा, डीडीएम नाबार्ड अलका, गौतम बुद्धा ऑर्गेनिक फार्मिंग से शिव कुमार, हरनंदी कृषि उत्पादक संगठन संजय शर्मा एवं ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक आदि सदस्यों ने प्रतिभाग किया।