गौतम बुद्ध नगर: जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में आज विकास भवन के सभागार में जनपद स्तरीय निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल की स्थापना, संचालन, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समिति, बर्ड फ्लू जनपद स्तरीय टास्क फोर्स समिति तथा नंद बाबा दुग्ध मिशन की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार ने अवगत कराया कि जनपद में वर्तमान समय में कुल 18 गौशालाएं संचालित हो रही हैं, जिनमें सभी संरक्षित गोवंशों का टीकाकरण पूर्ण हो चुका है तथा प्रत्येक गोवंश का ईयर टैगिंग कार्य भी सुनिश्चित किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने गौशालाओं में संरक्षित गोवंशों के बेहतर रख-रखाव हेतु कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गोवंश के भरण-पोषण के लिए पर्याप्त मात्रा में सूखा व हरा चारा तथा संतुलित आहार पर्याप्त मात्रा में रहे। इसके साथ ही स्वच्छ पेयजल एवं साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद की समस्त गौ आश्रय स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे, पर्याप्त लाइट की व्यवस्था रहे, जिन गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरे और लाइट नहीं है वहा पर तत्काल लगाए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और अधिकारियों द्वारा समय-समय पर गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया जाये। इसके अलावा कब्जा मुक्त गोचर भूमि पर चारा उत्पादन की कार्रवाई करने तथा गो संवर्धन एवं संरक्षण कोष में धनराशि वृद्धि हेतु ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिए।
बैठक में नंद बाबा दुग्ध मिशन की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि नंदिनी कृषक समृद्धि योजना, मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री गौ संवर्धन योजना तथा मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप पात्र लाभार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में लाभान्वित किया जाए। उन्होंने इन योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर विशेष बल दिया, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के अधिक से अधिक किसान एवं पशुपालक इससे जुड़कर लाभान्वित हो सकें।
बैठक में बर्ड फ्लू जनपद स्तरीय टास्क फोर्स समिति की भी समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बर्ड फ्लू से बचाव एवं नियंत्रण हेतु जो दायित्व प्रत्येक विभाग को सौंपे गए हैं, उन्हें गंभीरता और जिम्मेदारी से पूरा करें। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर एडवाइजरी जारी की जाए, जिससे आमजन को बर्ड फ्लू से बचाव के उपायों की जानकारी मिल सके और लोग अधिक से अधिक जागरूक बनें।
इस महत्वपूर्ण बैठक में उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, मुख्य कोषाधिकारी शिखा गुप्ता, एसीपी हेडक्वार्टर कल्पना गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी टीकम सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कुमुद चौधरी, खंड विकास अधिकारी दादरी नेहा सिंह, जेवर अशोक पाल सिंह व प्राधिकरण, नगर पालिका, नगर पंचायत तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
नोट:अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...