मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सीएम युवा योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

0 338

गौतम बुद्ध नगर: मुख्य विकास अधिकारी डॉ० शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा योजना) के प्रभावी क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद के विभिन्न बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं सहायक महाप्रबंधक (ए०जी०एम०) उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार द्वारा सीएम युवा योजना की अब तक की प्रगति से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु ऋण स्वीकृति एवं वितरण की प्रक्रिया चल रही है, किंतु कुछ बैंकों द्वारा लक्ष्य के अनुरूप प्रगति नहीं की जा रही है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ० शिवाकांत द्विवेदी ने असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित बैंक अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि शासन की प्राथमिकता वाली इस योजना में लापरवाही कतई स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी बैंक अपने-अपने निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष शीघ्र लक्ष्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को लाभ मिल सके और वे आत्मनिर्भर बन सकें।

बैठक में बैंक ऑफ इंडिया एवं इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा अपने निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण किए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सराहना की गई। उन्होंने इन बैंकों के कार्यों को अन्य बैंकों के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए अपेक्षा जताई कि अन्य बैंक भी इसी प्रकार बेहतर प्रदर्शन करेंगे। इसके अतिरिक्त बताया गया कि सीएम युवा योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंकों को आगामी 24 जनवरी को आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। बैठक के अंत में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि योजना की नियमित समीक्षा की जाए तथा पात्र लाभार्थियों को समयबद्ध ढंग से ऋण उपलब्ध कराया जाए, जिससे जनपद में रोजगार सृजन को गति मिल सके।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.