विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम हेतु नियुक्त विशेष रूल प्रेषक की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों साथ समीक्षा बैठक हुई संपन्न

0 352

गौतमबुद्धनगर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर आज कलेक्ट्रेट गौतम बुद्ध नगर के सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विशेष रोल प्रेक्षक/संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार निखिल गजराज ने की। इस अवसर पर विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए विशेष रोल प्रेक्षक निखिल गजराज ने जानकारी दी कि 06 जनवरी 2026 को निर्वाचन नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन सफलतापूर्वक किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 06 जनवरी से 06 फरवरी 2026 तक जिले के समस्त मतदान केंद्रों पर बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची से संबंधित दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जा रही हैं। इस अवधि में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, नाम हटाने अथवा संशोधन हेतु फॉर्म-6, 7 एवं 8 प्राप्त करने की प्रक्रिया को भी पूरी पारदर्शिता और सुचारु रूप से संचालित किया जा रहा है। विशेष रोल प्रेक्षक ने यह भी बताया कि मतदाता सूची को अधिक सटीक, अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से 17 जनवरी, 18 जनवरी, 31 जनवरी 2026 तथा 01 फरवरी 2026 को विशेष अभियान दिवस आयोजित किए जाएंगे, जिनमें अधिक से अधिक पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में सम्मिलित करने पर विशेष जोर दिया जाएगा।

बैठक के दौरान विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक की गई कार्यवाही पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से विस्तृत फीडबैक प्राप्त किया गया। इस पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि प्रशासन द्वारा उन्हें पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया है। साथ ही उनके द्वारा दिए गए सुझावों एवं आपत्तियों पर समयबद्ध और प्रभावी कार्रवाई की गई है।

विशेष रोल प्रेक्षक ने निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि ASD (एब्सेंट, शिफ्टेड, डेड) सूची के साथ-साथ नो-मैपिंग मतदाताओं की सूची भी राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई जाए, जिससे मतदाता सूची को और अधिक शुद्ध एवं विश्वसनीय बनाया जा सके। इसके अतिरिक्त बैठक में राजनीतिक दलों द्वारा प्रस्तुत सुझावों पर गंभीरता से विचार करते हुए उन्हें प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने-अपने स्तर पर नए और योग्य मतदाताओं को जागरूक करें तथा अधिक से अधिक लोगों को मतदाता सूची में नामांकन हेतु प्रेरित करें।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मेधा रूपम ने विशेष रोल प्रेक्षक को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक की गई कार्यवाहियों की बिंदुवार जानकारी दी। उन्होंने आश्वस्त किया कि बैठक में दिए गए समस्त दिशा-निर्देशों का संबंधित अधिकारियों के माध्यम से अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाएगा तथा भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप जिले में अद्यतन, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार की जाएगी।

इस महत्वपूर्ण बैठक में इस महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा से जिला महामंत्री गौतम बुद्ध नगर धर्मेंद्र कोरी, कांग्रेस से जिला महासचिव कपिल भाटी, सपा से जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी, सपा से सचिव अनुज तिवारी, बहुजन समाज पार्टी से जिला सचिव एड0 ओम प्रकाश सिंह, सीपीआई(एम) से प्रभारी अरुण प्रताप सिंह, आम आदमी पार्टी से पूर्व दादरी विधानसभा अध्यक्ष विवेक कुमार शर्मा उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.