गौतम बुद्ध नगर में आयुष समिति की बैठक सम्पन्न, योग सेवाओं की स्थिति की हुई समीक्षा

जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में हुई बैठक, दो योग वैलनेस सेंटरों की संचालन स्थिति और भुगतान विवरण पर चर्चा

0 754

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला आयुष समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न

 

गौतमबुद्धनगर: जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मेधा रूपम की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्षा में में आयुष समिति की बैठक संपन्न हुई। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ रामनिवास सिंह ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जिला आयुष सोसायटी के खाते में उपलब्ध धनराशि है। योग प्रशिक्षण एवं सहायक के वेतन का भुगतान मई 2025 तक किया जा चुका है। साथ ही बताया कि जनपद में दो योग वैलनेस सेंटर कार्यरत हैं तथा दोनों पर ही एक-एक योग प्रशिक्षक एवं एक-एक योग सहायक कार्यरत हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि आईएमपीसीएल के माध्यम से नियमित दवाई की आपूर्ति हो रही है, जिसे समय अनुसार विभिन्न चिकित्सालयों में आवश्यकता अनुसार वितरण किया जा रहा है एवं चिकित्सालय में आयुष औषधियां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं तथा औषधियों का रखरखाव उचित प्रकार से किया जा रहा है। प्रतिमाह आयुर्वेदिक/यूनानी औषधियां के सैंपल राजकीय विश्लेषक लखनऊ को परीक्षण हेतु प्रेषित किए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी अधिकारी ने जिला आयुष समिति की बैठक की समीक्षा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनपद में जो आयुष मिशन के कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं, उनका व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराया जाए, ताकि जनपद के अधिक से अधिक लोग आयुष मिशन के कार्यक्रमों का लाभ उठा सकें एवं जनपद में संचालित योग वैलनेस सेंटर का मानकों के अनुरूप संचालन करते हुए अधिक से अधिक लोगों को योग के लिए प्रेरित किया जाए। साथ ही आयुष विभाग के अधिकारियों को कहा की आगामी सितंबर में इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में आयुष विभाग के स्टॉल को लेकर अपनी कार्य योजना समय रहते पूर्ण कर ली जाए। इस महत्वपूर्ण बैठक में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ रामनिवास सिंह, जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रीति सिंघल एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.