Rise and Fall: संगीता फोगट की इमोशनल विदाई, अर्जुन बिजलानी बने हफ्ते के सबसे मजबूत खिलाड़ी

नूरिन शा का एलिमिनेशन, कीकू शारदा का दर्दनाक खुलासा और अशनीर ग्रोवर की सख्त चेतावनी ने एपिसोड को बनाया खास

0 155

रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ के ताजा एपिसोड में दर्शकों ने भावनात्मक पल देखे। इस एपिसोड में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नूरिन शा को रूलर्स द्वारा एलिमिनेट कर दिया गया, जबकि दूसरी ओर मशहूर रेसलर संगीता फोगट ने पारिवारिक कारणों से शो को अलविदा कह दिया। संगीता के ससुर के निधन के बाद वह बेहद भावुक हो गईं और शो से बाहर निकलने का फैसला किया। उनकी अचानक विदाई ने सभी को भावुक कर दिया। खासकर कॉमेडियन कीकू शारदा, जो हाल ही में वर्कर बने हैं, इस खबर से गहरे दुखी दिखे और उन्होंने अपनी मां को खोने के दर्द को याद किया।

शो के दौरान एक इमोशनल बातचीत में कीकू शारदा ने अपने जीवन का सबसे दर्दनाक अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि करीब दो साल पहले जब वह अमेरिका में थे, तभी उनकी मां का निधन हो गया। आंखों में आंसू लिए कीकू ने कहा कि आज भी उन्हें इस बात का अफसोस है कि उन्होंने मां के आखिरी कॉल का जवाब नहीं दिया था। उन्होंने सोचा था कि अगले दिन बात कर लेंगे, लेकिन अगले ही सुबह उनकी मां हमेशा के लिए चली गईं। कीकू ने यह भी बताया कि उनकी मां के निधन के 45 दिन बाद उनके पिता का भी देहांत हो गया, क्योंकि वह इस गहरे दुख को सहन नहीं कर पाए। भावुक लम्हों में कीकू ने सभी से अपील की कि अपने अपनों के साथ समय बिताएं, उनसे बात करें, क्योंकि ये अनमोल पल कभी लौटकर नहीं आते।

इस भावुक मौके पर ‘सेक्रेड गेम्स’ फेम कुब्रा सैत ने भी दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जब आप कहीं और हों और आपके घर पर कुछ बुरा घट जाए, तो वह सबसे दर्दनाक स्थिति होती है। सभी कंटेस्टेंट्स ने मिलकर संगीता फोगट के लिए भावनात्मक समर्थन जताया और उन्हें हिम्मत दी। वहीं, वीकेंड पर शो के होस्ट अशनीर ग्रोवर ने सभी प्रतिभागियों से परफॉर्मेंस और व्यवहार पर गंभीर चर्चा की। उन्होंने अरबाज पटेल की मारपीट की घटना पर सख्त नाराजगी जताई और स्पष्ट चेतावनी दी कि ऐसे बर्ताव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अशनीर ने साफ कहा कि यदि ऐसा दोबारा हुआ तो सीधे शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।

टास्क में जीत हासिल करने के बाद अर्जुन बिजलानी को रूलर बनने का मौका मिला और वे पेंटहाउस में शिफ्ट हो गए। उनकी रणनीति और बेहतरीन परफॉर्मेंस ने उन्हें इस हफ्ते का सबसे दमदार खिलाड़ी बना दिया। इस एपिसोड में जहां एक ओर शो का कॉम्पिटीशन अपने चरम पर दिखाई दिया, वहीं दूसरी ओर भावनात्मक लम्हों ने दर्शकों और कंटेस्टेंट्स दोनों का दिल छू लिया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.