RJD Leader Murder in Patna: पटना के चित्रगुप्त नगर में मंगलवार देर शाम एक बड़ी वारदात ने शहर को हिला दिया। अज्ञात अपराधियों ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता और प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार राय उर्फ आला राय की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना तब हुई जब वे अपनी गाड़ी से घर के पास पहुंचे ही थे। पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। जान बचाने के लिए घायल राजकुमार राय पास के एक होटल में घुस गए, लेकिन हमलावर उनका पीछा करते हुए होटल के अंदर तक जा पहुंचे। वहां भी फायरिंग जारी रही। गोली होटल के फ्रिज में भी लगी, जिससे उसका शीशा टूट गया। कुल मिलाकर छह गोलियों के खोखे पुलिस को घटनास्थल से मिले हैं। वारदात को बेहद नजदीक से और बेरहमी से अंजाम दिया गया।
अस्पताल में डॉक्टर्स ने मृत घोषित किया
घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को पीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पटना पूर्वी के एसपी परिचय कुमार ने खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया कि मृतक आरजेडी से जुड़े थे और साथ ही प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे।
परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
परिजनों का आरोप है कि हत्या के पीछे साजिश है। मृतक की बहन शिला देवी ने बताया कि उनके भाई की राजनीतिक गतिविधियां तेज थीं और वे इस बार राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अपराधियों ने 8 से 10 राउंड फायरिंग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो शव को सड़क पर रखकर विरोध किया जाएगा। हालांकि, परिजनों ने किसी आरोपी का नाम अभी सार्वजनिक नहीं किया है।

सीसीटीवी से खुल सकती है साजिश
पुलिस इस हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर जब्त कर ली गई है। साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि तकनीकी जांच के जरिए अपराधियों तक पहुंचा जा सके।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
एसपी ने बताया कि हत्या के पीछे राजनीतिक रंजिश या प्रॉपर्टी से जुड़ा विवाद हो सकता है, लेकिन वास्तविक कारण जांच के बाद ही सामने आएगा। बिहार में चुनावी माहौल के बीच इस तरह की घटनाएं लगातार कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रही हैं। इस वारदात ने न सिर्फ राजधानी में दहशत का माहौल बना दिया है, बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर भी गंभीर चिंता खड़ी कर दी है।