RUSSIA-UKRAINE LIVE UPDATES : रुस – युक्रेन कि बातचीत नाकाम , रुसी विदेश मत्रीं ने कहा पुतिन बातचीत को तैयार

0 260

स-यूक्रेन युध्द को आज छंटवा दिन है , गुरुवार को तुर्की के एंटाल्या शहर में रूस और यूक्रेन के विदेश मंत्रियों की बातचीत नाकाम हो गई । रुसी विदेश मत्रीं सर्गेई लावरोव का कहना है कि बातचीत पर अभी हम किसी निर्णस पर नही पहुचे । यूक्रेनी राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की चाहें तो हमारे प्रेसिडेंट व्लादिमिर पुतिन उनसे मीटिंग को तैयार हैं। आज नहीं तो कल, बातचीत तो करनी ही होगी।

Also Read :Delhi MCD Election Live : दिल्ली नगर निगम के चुनाव की तारीखों का ऐलान टला, इलेक्शन कमिश्नर बोले- हमें कुछ और दिन लगेंगे

मारियुपोल मेटर्निटी अस्पताल पर रूस का हमला

 

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने बताया कि मारियुपोल अस्पताल पर रूस ने हमला किया है। लोग, बच्चे मलबे में पीछे दबे हुए है । दुनिया कब तक आतंक को नजरअंदाज करेगी । फौरन नो फ्लाय जोन का ऐलान किया जाए । लोगो को ना मारा जाए । आपके पास Power, लेकिन ऐसा लगता है कि हम इंसानियत खो रहे हैं।’

Also Read : SHARE MARKET : सेंसेक्स 817 पॉइंट्स बढ़कर 55464 पर बंद, ऊपरी स्तर से 778 अंक टूटा, बैंकिंग स्टॉक तेजी में रहे

अमेरिका ने चेतावनी दी है कि रूस की सेना यूक्रेन पर केमिकल अटैक करने कि उम्मीद है । व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने बताया कि अमेरिका की जैविक हथियार प्रयोगशालाओं और यूक्रेन में रासायनिक हथियारों के विकास के बारे में रूस के दावे बिल्कुल खराब है । इन दावों के जरिए वो भविष्य में हमलों के लिए भुमिका तैयार कर रहा है ।

 

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.