‘सैयारा’ ने पहले हफ्ते में मचाया धमाल, 7 दिनों में ₹172.5 करोड़ की बंपर कमाई
अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ बनी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर, हर दिन की कमाई के आंकड़े चौंकाने वाले
बॉलीवुड: अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। रिलीज़ के सात दिन के भीतर ही फिल्म ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है और सिनेमाघरों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म को न सिर्फ शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है, बल्कि इसके कलाकारों के अभिनय की भी जमकर तारीफ हो रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है और अब यह 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। इसके अलावा ‘सैयारा’ ने 7 और बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं और बॉक्स ऑफिस कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। सिर्फ भारत में ही फिल्म की कमाई 170 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुकी है, जिससे यह साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शुमार हो गई है।
मोहित सूरी द्वारा निर्देशित ‘सैयारा’ ने न सिर्फ दर्शकों के दिलों में अपनी गहरी प्रेम कहानी से जगह बनाई है, बल्कि रिकॉर्ड्स की झड़ी भी लगा दी है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ने पहले दिन ही 21.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर ‘धड़क’ और ‘कबीर सिंह’ जैसे रिकॉर्ड तोड़ दिए। यह मोहित सूरी के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है, जिसने ‘एक विलेन’ का भी रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया। पहली बार किसी डेब्यू स्टारकास्ट वाली फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 200 करोड़ का वर्ल्डवाइड आंकड़ा पार कर लिया है। यह साल 2025 की पांच सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो चुकी है। इतना ही नहीं, फिल्म ने मंगलवार को 25 करोड़ रुपये की कमाई कर टॉप ट्यूसडे फुटफॉल का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। ‘सैयारा’ अब तीसरी ऐसी नॉन पैन इंडिया फिल्म बन गई है जिसने रिलीज के सिर्फ 7 दिन में 200 करोड़ क्लब में एंट्री ली है।
‘सैयारा’ ने बनाए ये 7 धमाकेदार रिकॉर्ड!
1. सबसे बड़ी ओपनिंग वाली डेब्यू फिल्म:
- पहले दिन की कमाई: ₹21.5 करोड़
- इससे पहले रिकॉर्ड ‘धड़क’ (₹8.76 करोड़) के नाम था।
2. लव स्टोरी फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग:
- ‘कबीर सिंह’ (₹20.21 करोड़) का रिकॉर्ड टूटा।

3. मोहित सूरी की करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म:
- ‘एक विलेन’ (₹16.70 करोड़) से आगे निकली।
4. पहली बार डेब्यू स्टारकास्ट की फिल्म ने पहले हफ्ते में वर्ल्डवाइड ₹200 करोड़ कमाए।
5. तीसरी नॉन-पैन इंडिया फिल्म जिसने 7 दिन में वर्ल्डवाइड ₹200 करोड़ पार किए।
6. साल 2025 की टॉप 5 कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल।
7. टॉप ट्यूसडे रिकॉर्ड:
- पांचवें दिन (मंगलवार) की कमाई: ₹25 करोड़
- ऑल टाइम हाईएस्ट मंगलवार फुटफॉल दर्ज किया।
फिल्म ‘सैयारा’ का 7 दिनों का भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
दिन कमाई (₹ करोड़ में)