Saiyaara: तीसरे वीकेंड भी ‘सैयारा’ की तूफानी कमाई, 300 करोड़ से सिर्फ इतनी दूर

0 165

Saiyaara Box Office Collection: मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक म्यूजिकल थ्रिलर ‘सैयारा’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों को आकर्षित किया है, बल्कि कई बड़े स्टार्स की फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रचने की कगार पर है। फिल्म को रिलीज हुए 17 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अबतक दर्शकों में इसे लेकर उत्साह देखा जा रहा है और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म जबरदस्त कलेक्शन कर रही है।

दरअसल, सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 17 दिन में 299.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और अब महज 300 करोड़ क्लब से कुछ लाख रुपये की दूरी पर है। हालांकि, तीसरे हफ्ते में जहां कई बड़ी फिल्में जैसे ‘धड़क 2’, ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ सिनेमाघरों में लगी हुई हैं, वहीं ‘सैयारा’ के कलेक्शन में कोई खास गिरावट नहीं देखी गई।

सैयारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
खास बात यह है कि फिल्म का ग्राफ तीसरे वीकेंड में और ऊपर चला गया। 17वें दिन यानी तीसरे रविवार को फिल्म ने 8 करोड़ रुपये की कमाई की। इससे पहले 15वें दिन 4.5 करोड़ और 16वें दिन 6.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ था। इससे स्पष्ट है कि दर्शकों की दिलचस्पी फिल्म के लिए बनी हुई है और माउथ पब्लिसिटी ने इसे और मजबूत किया है।

इन सबके बीच सैयारा ने पहले हफ्ते में 172.75 करोड़ रुपये और दूसरे हफ्ते में 107.75 करोड़ का कारोबार किया था। अब 17 दिनों में इसका टोटल कलेक्शन 299.75 करोड़ रुपये हो चुका है, जो इसे जल्द ही 300 करोड़ क्लब में शामिल करने वाला है।

इन फिल्मों को पछाड़ 300 करोड़ में होगी शामिल
आपको बता दें, ‘सैयारा’ अब जल्द ही ‘पद्मावत’ (300.26 करोड़) और ‘सुल्तान’ (300.45 करोड़) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी पीछे छोड़ सकती है। यह फिल्म बॉलीवुड की 17वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने जा रही है।

सैयारा के स्टारकास्ट की बात करें, तो इस फिल्म के जरिए अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे ने डेब्यू किया है और उनके साथ नजर आईं एक्ट्रेस अनीत पड्डा का भी डेब्यू फिल्म है, क्योंकि इससे पहले एक्ट्रेस काजोल के साइड रोल में दिखाई दी थी। वहीं फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। इसके अलावा फहीम अब्दुल्ला ने गाने में अपनी अवाज दी है और तनिष्क बागची ने म्यूजिक कंपोज किया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.