नई दिल्ली : पहलगाम हमला के बाद ऑपरेशन सिंदूर ने जहां पाकिस्तान को घर में ही मार लगाई है. वहीं भारत की शानदार कूटनीति ने पूरी दुनिया को अपने साथ मिला लिया है. बुधवार को भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने एक ऐसी तस्वीर साझा की जिसको देखकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी सिर पकड़ लेंगे.
जय शंकर ने सऊदी के विदेश मंत्री अदेल अल-जुबैर के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, “आज सुबह सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री अदेल अल-जुबैर के साथ अच्छी बैठक हुई. आतंकवाद का दृढ़ता से मुकाबला करने के बारे में भारत के दृष्टिकोण को साझा किया.”

भारत के हमले के बाद पाकिस्तान को उम्मीद थी की तुर्की, अजरबैजान और मलेशिया की तरह सऊदी अरब भी उसकी हिमायत में खड़ा होगा. लेकिन सऊदी अरब ने पाकिस्तान को ठेंगा दिखा दिया है और भारत के ऑपरेशन सिंदूर पर कोई टिप्पणी नहीं की है. पाकिस्तान के लिए ये एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि पाकिस्तान सऊदी अरब को अपना अलाय मानता है.