छात्रवृत्ति योजना 2025-26: समय-सारणी जारी, ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ
पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2025
गौतमबुद्धनगर: जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने जनपद के सभी मान्यता प्राप्त माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, छात्रवृत्ति नोडल अधिकारियों एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में पूर्वदशम (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12) छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इस योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राएं www.scholarship.up.gov.in पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शासन द्वारा जारी एकीकृत समय-सारणी के अनुसार शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटा में सम्मिलित होने हेतु ऑनलाइन आवेदन 01 जुलाई 2025 से 05 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा, जबकि छात्र-छात्राएं 02 जुलाई 2025 से 30 अक्टूबर 2025 तक अपना पंजीकरण एवं आवेदन कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि नियमावली के अनुसार कक्षा 10 में अध्ययनरत नवीनीकरण के छात्रों हेतु संस्था स्तर से केवल कक्षा 10 में प्रवेश की तिथि तथा कक्षा 09 का परीक्षा परिणाम अंकित करते हुए ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा, वहीं कक्षा 12 में अध्ययनरत नवीनीकरण के छात्रों हेतु संस्था स्तर से केवल कक्षा 12 में प्रवेश की तिथि तथा गत वर्ष कक्षा 11 का परीक्षा परिणाम अंकित करते हुए आवेदन अग्रसारित किया जाएगा।