24 घंटे से मलबे में तलाश जारी, तेलंगाना फैक्ट्री ब्लास्ट में अब तक 39 मौतें

0 122

हैदराबाद : तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे ने पूरे देश को हिलकर रख दिया। यहां की केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट में 39 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। पशामैलारम इंडस्ट्रियल एरिया स्थित केमिकल प्लांट Sigachi Industries में ये ब्लास्ट सोमवार को हुआ था। पहले 10 लोगों के घायल होने की खबर आई थी। फिर 13 मौतों की खबर सामने आई और अब तक 39 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई। बताया जा रहा है कि अभी मौतों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है क्योंकि कई लोग अब भी घायल हैं।

24 घंटे से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
सोमवार सुबह 8:15 से 9:35 के बीच फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट हुआ। धमाके के बाद फैक्ट्री का एक बड़ा हिस्सा ढह गया और आग लग गई। आग लगने के बाद कई टीमें तत्काल मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसा इतना भयंकर था कि बचाव कार्य 24 घंटे से लगातार चल रहा है।

आग बुझाने में लगे 11 फायर इंजन
फायर ब्रिगेड को सुबह करीब 9:37 बजे आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद पाटनचेरु, संगारेड्डी, कुकटपल्ली, मधापुर, जीदीमेटला तथा राजेंद्रनगर से 11 फायर इंजन मौके पर भेजे गए। इन फायर इंजनों ने आग बुझाने का काम किया।

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ रोबोट भी लगाए गए
स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड के अलावा NDRF और SDRF की टीमें भी मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने के लिए दो रोबोट का भी इस्तेमाल किए गए। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने सोमवार शाम तक आग पर काबू पाया। मंगलवार को भी मलबे में दबे लोगों की तलाश जारी है।

हादसे के बाद अफरा-तफरी
फैक्ट्री के आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि सुबह का वक्त होने की वजह से फैक्ट्री में काम करने के लिए काफी मजदूर पहुंच गए थे। प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हादसे के आसपास वाली पूरी जगह को खाली कराया। हादसे के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया और मजदूरों के बीच चीख पुकार मच गई थी। आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.