राज्य के सभी नाइट क्लबों का किया जाए सुरक्षा ऑडिट, BJP विधायक की मांग, कहा- पर्यटक मानते हैं गोवा को सबसे सुरक्षित ठिकाना
नई दिल्ली: गोवा के एक नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद भाजपा विधायक माइकल लोबो ने गोवा के सभी नाइट क्लबों की सुरक्षा ऑडिट की मांग की है। आग की घटना को लेकर भाजपा विधायक ने गहरा दुख व्यक्त किया है। माइकल लोबो ने कहा, ‘मैं इस घटना से परेशान हूं। 25 लोग जिंदा जल गए हैं, जिनमें तीन महिलाएं और 20 पुरुष हैं। कुछ पर्यटक भी हैं, जबकि अधिकांश स्थानीय लोग हैं, जो रेस्टोरेंट के बेसमेंट में काम कर रहे थे। हमें गोवा के अन्य सभी क्लबों का सुरक्षा ऑडिट कराना होगा, जो बहुत महत्वपूर्ण है।’
पर्यटक गोवा को मानते हैं सुरक्षित ठिकाना
बीजेपी विधायक ने आगे कहा, ‘पर्यटक हमेशा से गोवा को एक बहुत ही सुरक्षित ठिकाना मानते रहे हैं, लेकिन आग की घटना बहुत परेशान करने वाली है। भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। पर्यटकों और इन प्रतिष्ठानों में काम करने वाले श्रमिकों की सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। अधिकांश लोग बेसमेंट की ओर भागते समय दम घुटने से मर गए।’
सीएम ने जताया दुख
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी आरपोरा अग्निकांड पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम ने इसे राज्य के लिए बहुत दुखद दिन बताया और घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना भी व्यक्त की है।

सभी शव किए गए बरामद
इस बीच, गोवा के डीजीपी आलोक कुमार ने कहा कि पुलिस को आधी रात के कुछ देर बाद अलर्ट मिला था। आरपोरा के एक नाइट क्लब में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। रात 12.04 बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष को आग लगने की सूचना मिली और पुलिस, दमकल विभाग और एम्बुलेंस तुरंत मौके पर पहुंच गईं। आग पर अब काबू पा लिया गया है और सभी शव बरामद कर लिए गए हैं।’
आग लगने के कारण का लगाया जा रहा पता
अधिकारियों के अनुसार, आरपोरा स्थित एक रेस्टोरेंट-कम-क्लब में भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई। आग लगने की सूचना आधी रात के आसपास मिली और आपातकालीन टीमें मौके पर पहुँच गईं। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पतालों में ले जाया गया, जबकि अधिकारी रात भर स्थिति पर काबू पाने के लिए काम करते रहे। अधिकारियों ने आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।