तान्या मित्तल पर डिजाइनर और इन्फ्लूएंसर के गंभीर आरोप, बिग बॉस-19 विवाद फिर सुर्खियों में

डिजाइनर रिद्धिमा शर्मा और ग्वालियर की इन्फ्लूएंसर ने तान्या पर पैसे नहीं देने, क्रेडिट न देने और धोखाधड़ी के आरोप लगाए; बिग बॉस में नकलीपन और बनावटी व्यवहार की वजह से सलमान खान ने भी फटकार लगाई

0 658

बॉलीवुड: तान्या मित्तल पर लगे इन आरोपों ने बिग बॉस-19 के खत्म होते ही नया विवाद खड़ा कर दिया है। डिजाइनर रिद्धिमा शर्मा ने दावा किया कि उन्होंने पूरे सीजन के दौरान तान्या को लाखों रुपए के आउटफिट्स उपलब्ध कराए थे, लेकिन शो से बाहर आने के बाद तान्या न तो तय किया हुआ भुगतान कर रही हैं और न ही कई महंगे कपड़े वापस कर रही हैं। रिद्धिमा ने यह भी आरोप लगाया कि तान्या ने सोशल मीडिया पर आउटफिट्स का क्रेडिट देने से भी परहेज किया, जबकि शो में उनकी पब्लिसिटी उन कपड़ों की वजह से ही बढ़ी। पोस्ट के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तान्या की आलोचना होने लगी है, वहीं तान्या मित्तल की ओर से फिलहाल इस पूरे विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

रिद्धिमा शर्मा के इस भावुक पोस्ट के बाद फैशन और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी चर्चा तेज हो गई है। कई स्टाइलिस्ट और डिजाइनर्स ने रिद्धिमा के समर्थन में कमेंट करते हुए लिखा कि सेलिब्रिटीज़ द्वारा आउटफिट्स का क्रेडिट न देना और समय पर कपड़े वापस न करना इंडस्ट्री में आम समस्या बन चुकी है। रिद्धिमा के मुताबिक, तान्या मित्तल की टीम से भी उन्होंने कई बार कपड़े वापस मांगने और भुगतान को लेकर बात की, लेकिन हर बार उन्हें टालमटोल जवाब मिला। उन्होंने कहा कि अगर तान्या शो के बाद इतने व्यस्त थीं तो कम से कम उनकी टीम को जिम्मेदारी निभानी चाहिए थी। इस पूरे विवाद ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है, जहां लोग तान्या से जवाब मांग रहे हैं, जबकि कुछ यूज़र्स इसे बिग बॉस से बाहर आने के बाद किया जाने वाला “पब्लिसिटी स्टंट” भी बता रहे हैं।

रिद्धिमा शर्मा के आरोपों में अब और गंभीर खुलासे सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि तान्या मित्तल उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बताती रही हैं, लेकिन मुंबई में काम के लिए कभी आमंत्रित नहीं किया। सारे आउटफिट्स की सोर्सिंग, तैयार करना और समय पर उपलब्ध कराना सिर्फ रिद्धिमा ने ही किया, जबकि टीम के अन्य सदस्य मदद के बजाय बहाने बना रहे थे। उन्होंने बताया कि एक टीम सदस्य ने तक कह दिया था कि “अगर आज साड़ी नहीं आई तो भुगतान नहीं होगा।” रिद्धिमा ने यह भी कहा कि जब तान्या को सुबह 11 बजे अचानक सिद्धि विनायक के लिए ड्रेस चाहिए थी, तो उन्होंने सिर्फ एक घंटे में सब कुछ तैयार कर दिया और कुली का भुगतान भी स्वयं किया। रिद्धिमा ने स्टाइलिस्ट, डिजाइनर और टेलर के सम्मान की बात उठाते हुए कहा कि इस तरह का व्यवहार पेशेवरता के बिल्कुल खिलाफ है।

रिद्धिमा शर्मा ने तान्या मित्तल के खिलाफ वित्तीय लेन-देन को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बिग बॉस में एक हफ्ते की पेमेंट 50 हजार रुपये है, लेकिन उनके द्वारा भेजे गए आउटफिट्स—जिनमें कल का 58 हजार का लहंगा भी शामिल था—के लिए उचित भुगतान नहीं किया गया। रिद्धिमा ने बताया कि जब उन्होंने कहा कि किसी कारणवश वह उस दिन आउटफिट नहीं भेज सकतीं, तो तान्या ने पेमेंट रोकने की धमकी दी। हालांकि दस मिनट के भीतर ही हफ्ते की पेमेंट कर दी गई, लेकिन पिछले वीकेंड वॉर और ग्रैंड फिनाले के आउटफिट्स की पेमेंट अब तक नहीं मिली। रिद्धिमा ने साफ कहा कि उन्होंने अपना काम हमेशा समय पर किया, और इस रवैये से स्पष्ट होता है कि तान्या मित्तल और उनकी टीम का पेशेवर व्यवहार किस प्रकार का है। उन्होंने अपने पोस्ट में टीम को भी धन्यवाद और आशीर्वाद दिया।

तान्या मित्तल अब तक इस तरह के आरोपों का सामना कर चुकी हैं। इससे पहले भी ग्वालियर की एक इन्फ्लूएंसर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर तान्या और उनकी टीम पर धोखाधड़ी और अनुचित व्यवहार के आरोप लगाए थे। वीडियो में बताया गया कि बिग बॉस-19 के घर में रहते ही तान्या अपनी अमीरी और शाही जीवनशैली का प्रदर्शन कर रही थीं, जबकि बाहरी दुनिया में उनके व्यवहार और टीम की कार्रवाई कई लोगों के लिए निराशाजनक साबित हुई। इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर तान्या के खिलाफ विवाद और आलोचना तेज हो गई थी।

इन्फ्लूएंसर के आरोपों से यह साफ हुआ कि तान्या मित्तल की टीम ने प्रमोशन के बाद भुगतान नहीं किया और बाद में उन्हें सुझाव दिया कि वे कुछ स्टोर से सामान खरीद लें, और इसके बदले उन्हें केवल डिस्काउंट दिया जाएगा। इसे इन्फ्लूएंसर ने गलत प्रैक्टिस और धोखाधड़ी करार दिया। बिग बॉस-19 के दौरान भी तान्या अपनी नकलीपन और बनावटी बातों के लिए चर्चा में रहीं और इस वजह से उन्हें कई बार सलमान खान से फटकार भी झेलनी पड़ी। नेशनल टीवी पर उनके झूठ और चालाकी को लेकर उन्हें सार्वजनिक तौर पर आलोचना और मलालत का सामना करना पड़ा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.