नई दिल्ली: दिल्ली और एनसीआर में रविवार को बारिश शुरू हो गई है। बता दें कि दिल्ली में भी मानसून ने दस्तक दे दी है, जिसके बाद से झमाझम बारिश हो रही है। वहीं आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। दिल्ली के कई इलाकों में रविवार को बारिश हुई। दरअसल, दिल्ली में मानसून ने अपनी सामान्य तिथि 27 जून के दो दिन बाद दस्तक दी। इसके अलावा देश के शेष हिस्सों में यह सामान्य तिथि 8 जुलाई से 9 दिन पहले ही पहुंच गया है। आईएमडी ने रविवार को इसकी जानकारी दी। आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, 2020 के बाद यह पहला मौका है जब मानसून पूरे देश में इतनी जल्दी पहुंचा है।
दिल्ली में मानसून ने दी दस्तक
आईएमडी ने बताया, ‘‘मॉनसून रविवार, 29 जून 2025 को राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा के शेष हिस्सों और पूरी दिल्ली में पहुंच गया।’’ आईएमडी के अनुसार दिल्ली में मानसून ने पिछले साल 28 जून को, 2023 में 25 जून, 2022 में 30 जून, 2021 में 13 जुलाई और 2020 में 25 जून को दस्तक दी थी। मौसम विभाग ने कहा कि अगले सात दिनों तक देश के उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्वी और पूर्वोत्तर हिस्सों में अत्याधिक बारिश होने का पूर्वानुमान है। आमतौर पर मॉनसून एक जून को केरल में दस्तक देता है और आठ जुलाई तक पूरे देश में पहुंच जाता है। इसकी वापसी 17 सितंबर के आसपास उत्तर-पश्चिम भारत से शुरू होती है और 15 अक्टूबर तक लौट जाता है।

दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी
इससे पहले आईएमडी ने हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान व्यक्त करते हुए दिल्ली के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के पूर्वी, पश्चिमी, दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी इलाकों में बारिश दर्ज की गई। आईएमडी ने अपने नवीनतम पूर्वानुमान में कहा कि अगले कुछ घंटे में दिल्ली में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.8 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने कहा कि अधिकतम तापमान के 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शनिवार सुबह 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 86 दर्ज किया गया, जो ‘‘संतोषजनक’’ श्रेणी में आता है।