बचपन में टीचर को यूं बेवकूफ बनाते थे शाहरुख, गलती के बाद भी मिल जाती थी माफी

0 438

 

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की एक्टिंग और उनकी शालीन बर्ताव का हर कोई फैन है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपनी एक्टिंग के जरिए बचपन में अपनी टीचर को भी बेवकूफ बना दिया करते थे। शाहरुख खान ने खुद अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अपनी एक्टिंग के जरिए बचपन में अपनी टीचर को ऐसा जताया करते थे कि वो बहुत मासूम और बेचारे हैं, जबकि उनके दिमाग में कुछ ना कुछ खुराफात चल रही होती थी और हमेशा वो बड़ी चालाकी से चीजें अपने फेवर में करवा लेते थे।

बचपन से ही शैतान थे SRK
शाहरुख खान ने एक न्यूज शो में बातचीत के दौरान बताया, “मेरी टीचर ने मुझे कहा था कि तुम्हारी डेविल्स स्माइल है। जब भी मैं स्माइल करता था तो मुझे माफी जरूर मिल जाती थी। मैंने केमिस्ट्री लैब में स्कूल के अंदर कुछ चीजें फाड़ दी थीं। जब मेरी टीचर मुझे पकड़ती थी तो रो पड़ता था, और कहता था कि मेरे घर में मां-बाप बहुत बुरी तरह से पेश आते हैं और आप भी मेरी मां जैसी हैं। मैं रोता था तो वो मुझे रोकती थीं और कहती थीं कि कोई बात नहीं बेटा, मैं तुम्हारी मां जैसी हूं।”

टीचर को होता था यह भ्रम
शाहरुख खान ने बताया, “जब मैं घूमता था तो हंसता था। लेकिन पीछे उन्हें लगता था कि मैं बहुत तेज-तेज रो रहा हूं।” शाहरुख खान बचपन से ही बहुत शैतान रहे हैं लेकिन उनकी ये शरारतें आज भी लोगों को एंटरटेन करती हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहे शाहरुख खान अब जल्द ही फिल्म किंग के जरिए बॉक्स ऑफिस पर फिर लौटेंगे। दर्शक उन्हें फिर एक बार एक्शन करते देख पाएंगे लेकिन क्या उनकी यह फिल्म भी पठान और जवान की तरह सुपरहिट होगी? यह तो वक्त ही बताएगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.