Share Market Today: शेयर बाजार में रेड अलर्ट, 194 अंक टूटा सेंसेक्स; तेजी में अडाणी का ये स्टॉक

0 243

Share Market Today: घरेलू शेयर बाजार में आज बुधवार को कमजोर शुरुआत देखने को मिल रही है। जहां बीएसई सेंसेक्स 36.24 अंक या 0.04 परसेंट टूटकर 82,534.66 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी 50 अपने पिछले बंद से 0.80 अंक की मामूली बढ़त के साथ 25,196.60 पर कारोबार के लिए ओपेन हुए। हालांकि, बाजार खुलने के बाद ही दोनों सेंसेक्स लाल निशान में दिखने लगे और सेंसेक्स 194 अंक तक लुढ़क गया, जबकि निफ्टी भी 50 अंक के करीब गिरकर कारोबार कर रहा है।

लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद बीते दिन यानी की मंगलवार को घरलेू शेयर बाजार में हरियाली लौटी और निवेशकों में उत्साह देखा गया। कारोबार के आखिरी में सेंसेक्स 317.45 अंक या 0.39 प्रतिशत उछलकर 82,570.91 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 113.50 अंक या 0.45 प्रतिशत चढ़कर 25,195.80 पर बंद हुआ।

मेटल सेक्टर में तेज बिकवाली
बता दें कि शुरुआती कारोबार में फार्मा लाल निशान में कारोबार करते नजर आया है। हालांकि, आज मेटल सेक्टर में बिकवाली में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं आईटी सेक्टर गिरावट में कारोबार शुरु करने के थोड़ी देर बाद ही हरे निशान में ट्रेड करते नजर आया। निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.35 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है।

आज के टॉप गेनर्स
ट्रेंट
अडाणी पोर्ट्स
एसबीआई
एचडीएफसी बैंक
टेक महिंद्रा
आज के टॉप लूजर्स
इटर्नल
टाटा मोटर्स
महिंद्रा एंड महिंद्रा
टाटा स्टील
टीसीएस
बीते दिन कैसा रहा अमेरिकी बाजार?
अमेरिकी शेयर बाजार में मंगलवार को मिला-जुला रुख देखने को मिला। जहां नैस्डैक और S&P 500 जैसे टेक-हैवी इंडेक्स ने एक बार फिर ऑल टाइम हाई को छुआ। वहीं, वहीं डाओ जोंस बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। जाओ जोंस में कमजोरी की मुख्य वजह अमेरिका में महंगाई का बढ़ना रहा, जिससे बाजार में ब्याज दरों को लेकर चिंता फिर गहरा गई है। इस बीच भारतीय बाजारों पर भी इसका असर दिखने की संभावना है।

अमेरिका के खुदरा महंगाई में बढ़ोतरी का डाओ पर असर
जून में अमेरिका की खुदरा मंहगाई में 0.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई और यह सालाना आधार पर 2.7 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो पिछले 4 महीनों का हाई लेवल है। यह आंकड़ा भले ही अनुमान के अनुरूप रहा हो, लेकिन निवेशकों ने इसे फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों को लंबा समय तक ऊंचा रखने के संकेत के रूप में देखा। नतीजा यह हुआ कि डाओ करीब 450 अंक टूटकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.