मौत से पहले शेफाली ने लिया था ये इंजेक्शन, पूजा घई ने दी आखिरी वक्त की डिटेल

0 51

मुंबई: शेफाली जरीवाला की मौत किस वजह से हुई? इसको लेकर सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा हो रही है। इसी बीच अब शेफाली जरीवाला की करीबी दोस्त पूजा घई का बयान सामने आया है। पूजा ने बताया है कि मौत से पहले शेफाली जरीवाला में विटामिन सी के लिए आइवी ड्रिप ली थी। पूजा ने यह भी बताया की मौत के वक्त उस रात क्या-क्या हुआ था?

पूजा घई ने रिपोर्टर विकी लालवानी को दिए गए इंटरव्यू में शेफाली जरीवाला के निधन की रात के बारे में बात की और बताया कि उस वक्त क्या हुआ था। पूजा ने बताया कि पराग त्यागी से उन्हें पता चला निधन से ठीक पहले शैफाली ने डिनर किया था। डिनर के बाद पराग सिंबा (पेट) को टहलाने के लिए नीचे चले गए। वह जैसे ही नीचे पहुंचे उन्हें ऊपर बुलाया गया। हेल्पर ने कहा दीदी की तबीयत ठीक नहीं है। पराग त्यागी जैसे ही ऊपर पहुंचे तो शेफाली बेहोश थी, लेकिन उनकी नब्ज चल रही थी, पराग उन्हें लेकर अस्पताल गए, लेकिन अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

इंटरव्यू के दौरान की पूजा ने यह भी बताया अंतिम संस्कार वाले दिन जब शेफाली के घर पहुंची थी, तब वहां पुलिस आइवी ड्रिप को लेकर पूछताछ कर रही थी, तब पता चला की डेथ वाली रात भी उन्होंने विटामिन सी की आईडी ड्रिप ली थी। क्योंकि जिसने ड्रिप लगाई थी पुलिस ने उसी से पूछताछ की थी, लेकिन विटामिन सी के लिए ड्रिप लेना एक सामान्य बात है।

पूजा ने बातचीत के दौरान यह भी बताया कि विटामिन सी के लिए आइवी ड्रिप लेना और एंटी एजिंग ट्रीटमेंट लेना आम बात है। खासकर इंडस्ट्री के लोगों में ये कॉमन है। पूजा ने बताया वो खुद विटामिन सी लेती हैं। शेफाली जरीवाला के मौत की वजह अब तक नहीं पता चल पाई है क्योंकि पुलिस ने अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट को रिजर्व रखा है। अब देखना होगा कि शेफाली के मौत की असली वजह कब पता चलती है। अब तक तो सिर्फ बातें ही हो रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

17:08