पीएम मोदी से मिलकर भावुक हुईं शुभम द्विवेदी की पत्नी, बोलीं- ‘घर के बड़े जैसा अहसास हुआ’

0 125

कानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कानपुर दौरे के दौरान चकेरी एयरपोर्ट पर शहीद शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की। शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि पीएम मोदी ने उनसे कहा कि “पूरा देश और सरकार हमारे साथ खड़ी है।” उन्होंने अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी बेहद दुखी और भावुक नजर आए। ऐशान्या ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उनसे पहलगाम आतंकवादी हमले के बारे में पूछा और कहा कि “आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है।” उन्होंने परिवार से फिर से मिलने का आश्वासन भी दिया। गौरतलब है कि शुभम द्विवेदी की कथित तौर पर पहलगाम हमले में आतंकियों ने हत्या कर दी थी।

ऐशान्या द्विवेदी बोली-
मीडिया से बातचीत में ऐशान्या द्विवेदी ने प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर अपने अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा, “जैसे घर का बड़ा कोई सिर पर हाथ रख देता है, वैसा ही प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर लगा।” ऐशान्या ने बताया कि मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान की मंशा पर भी बात की। पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान को लगा कि उसकी POK में पकड़ कमजोर हो रही है और कहीं उसके कब्जे वाला कश्मीर भी हाथ से ना निकल जाए, इसलिए उसने इस तरह की घटना को अंजाम दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि कश्मीर में खुशहाली लौट रही थी, टूरिज्म बढ़ रहा था, ऐसे में इस तरीके की घटना रची गई ताकि वहां के माहौल और स्थिति को बिगाड़ा जा सके। शुभम की पत्नी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी खुद घटना के बारे में सुनकर भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि जब तक आतंकवाद को जड़ से खत्म नहीं कर देते यह लड़ाई जारी रहेगी।

पीएम मोदी हुए भावुक-
वहीं, शहीद शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि उनके परिवार ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन चलाया गया और पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया। संजय द्विवेदी ने कहा कि पूरा समाज आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में प्रधानमंत्री के साथ चट्टान की तरह खड़ा है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने हमें भरोसा दिलाया कि आतंकवाद के खिलाफ यह लड़ाई जारी रहेगी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी भी भावुक हो गए. संजय द्विवेदी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने परिवार को भरोसा दिलाया कि आतंकवाद के खिलाफ सरकार की कार्रवाई पूरी मजबूती से जारी रहेगी और शहीदों की कुर्बानी को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा. शुभम के पिता ने कहा, “पीएम मोदी ने जब कंधे पर हाथ रखा तो हमें बहुत भावनात्मक महसूस हुआ भगवान प्रधानमंत्री को इतनी शक्ति दे कि वह आतंकवाद का पूरा सफाया कर सकें।”

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.