‘बहन, बहुत बड़ी गलती हो गई…’ खुद को गोली मारने से पहले अशोक ने ऑडियो मैसेज में किया चौंकाने वाला खुलासा

0 1,440

सहारनपुर। कौशिक विहार कॉलोनी में सामने आए दिल दहला देने वाले पारिवारिक हत्याकांड को लेकर अब कई अहम और सनसनीखेज जानकारियां सामने आ रही हैं। खारीबास निवासी सुरेंद्र के बेटे अमीन अशोक कुमार ने वारदात से पहले अपनी बहन को एक ऑडियो मैसेज भेजा था, जिसमें उसने अपने किए पर पछतावे और पूरे हत्याकांड की वजह का जिक्र किया है।

पिता की संदिग्ध मौत के बाद मिली थी नौकरी
अशोक कुमार के पिता सुरेंद्र नकुड़ तहसील में संग्रह अमीन के पद पर तैनात थे। सेवानिवृत्ति से महज छह दिन पहले उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इसके बाद अशोक कुमार को अनुकंपा के आधार पर नकुड़ तहसील में संग्रह अमीन की नौकरी मिल गई। नौकरी मिलने के करीब एक साल बाद वह परिवार के साथ टीचर कॉलोनी में मकान खरीदकर रहने लगा।

करोड़ों की संपत्ति, फिर भी टूटा परिवार
करीब एक साल पहले अशोक ने टीचर कॉलोनी का मकान 60 लाख रुपये में बेच दिया और कौशिक विहार कॉलोनी में किराए के मकान में रहने लगा। इसी दौरान सावन विहार कॉलोनी में उसने अपना नया मकान बनवाया। इसके अलावा सरसावा में एक प्लॉट भी खरीदा था और गांव में भी अच्छी-खासी जमीन थी। सावन विहार में बने नए मकान में एक फरवरी को गृह प्रवेश होना था, जिसके लिए रिश्तेदारों को न्योते भी दिए जा चुके थे।

गृह प्रवेश से पहले उजड़ गया घर
गृह प्रवेश के निमंत्रण देने के लिए अशोक की पत्नी अपनी बुआ और मायके गई थी। सोमवार को ही वह मायके से लौटकर घर आई थी। परिवार में खुशी और उत्सव का माहौल बनने वाला था, लेकिन उससे पहले ही यह खौफनाक वारदात हो गई, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया।

एक मिनट 18 सेकेंड का ऑडियो बना सबसे बड़ा सुराग
पुलिस को अशोक कुमार के मोबाइल से एक मिनट 18 सेकेंड की वॉयस रिकॉर्डिंग मिली है, जो उसने अपनी बहन को भेजी थी। इस ऑडियो में अशोक ने कहा, “बहन, बहुत बड़ी गलती हो गई है। अगर मैं मर जाता तो परिवार को कौन संभालता? इसलिए पहले परिवार को मार दिया और अब खुद को गोली मार रहा हूं।” पुलिस इस ऑडियो को हत्याकांड का अहम सबूत मानकर जांच आगे बढ़ा रही है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.