रिलीज़ होते ही छा गई ‘बॉर्डर 2’, थिएटर में गूंजे भारत माता की जय के नारे
1997 की ‘बॉर्डर’ की याद दिला रही है सीक्वल, दर्शक हुए इमोशनल
नोएडा: लंबे इंतजार के बाद रिलीज़ हुई देशभक्ति से भरपूर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने सिनेमाघरों में आते ही दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया से लेकर थिएटर के बाहर तक जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। दर्शक फिल्म की कहानी, दमदार डायलॉग्स और देशभक्ति के जज़्बे की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
पहले शो के बाद पॉजिटिव रिएक्शन
फिल्म के पहले ही शो के बाद दर्शकों का रिस्पॉन्स बेहद पॉजिटिव नजर आ रहा है। कई दर्शकों ने इसे इमोशनल, दमदार और गर्व से भर देने वाली फिल्म बताया है। सोशल मीडिया पर #Border2 ट्रेंड करने लगा है, जहां लोग फिल्म के सीन और डायलॉग्स शेयर कर रहे हैं।
एक्टिंग और म्यूजिक की हो रही तारीफ
फिल्म में कलाकारों की परफॉर्मेंस को भी खूब सराहा जा रहा है। दमदार अभिनय के साथ-साथ फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक और देशभक्ति गीत दर्शकों को भावुक कर रहे हैं। कई दर्शकों का कहना है कि ‘बॉर्डर 2’ उन्हें 1997 में आई क्लासिक फिल्म ‘बॉर्डर’ की याद दिलाती है।
बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग के संकेत
जिस तरह से एडवांस बुकिंग और पहले दिन की ऑडियंस रिपोर्ट सामने आ रही है, उससे साफ है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग कर सकती है। ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ पहले दिन अच्छी कमाई करने में सफल रह सकती है।
देशभक्ति के जज़्बे से भरपूर फिल्म
कुल मिलाकर ‘बॉर्डर 2’ एक ऐसी फिल्म साबित हो रही है, जो न सिर्फ मनोरंजन करती है बल्कि देशभक्ति की भावना को भी मजबूती से दर्शाती है। अब सभी की निगाहें इसके पहले वीकेंड के कलेक्शन पर टिकी हुई हैं।