लखनऊ: ऑफिस में बोलते-बोलते स्मार्ट सिटी GM की हो गई मौत, 4 घंटे में 3 बार आया था हार्ट अटैक

0 65

लखनऊ: स्मार्ट सिटी के जीएम की हार्ट अटैक से मौत, लखनऊ स्मार्ट सिटी के जीएम थे एके सिंह। आज अचानक उन्हें ऑफिस में अचानक दिल का दौरा पड़ा, उसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और इलाज के दौरान जीएम एके सिंह की मौत हो गई। बता दें कि स्मार्ट सिटी नगर निगम में आता है, वहां आज कोई ट्रेनिंग भी नहीं थी। वे ऑफिस पहुंचे थे और शाम के चार बजे उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने तत्काल ऑपरेशन कर हार्ट में स्टेंट डाला, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। उनकी उम्र करीब 62 साल थी।

चार घंटे में तीन बार आया अटैक

जानकारी के मुताबिक लखनऊ स्मार्ट सिटी के जीएम अजय कुमार सिंह आज ऑफिस आए थे और ऑफिस में बोलते बोलते अचानक उनकी तबियत खराब हो गई थी। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अजय कुमार सिंह लखनऊ विकास प्राधिकरण से जून, 2024 में चीफ इंजीनियर के पद से रिटायर हुए थे। बाद में उन्हें स्मार्ट सिटी का GM बना दिया गया था। कहा जा रहा है कि उन्हें चार घंटे में तीन बार अटैक आया था।

अंबेडकर नगर के रहने वाले थे अजय कुमार सिंह
अजय कुमार सिंह मूलत: यूपी के अंबेडकरनगर जिले के रहने वाले थे और लखनऊ के विशाल खंड में अपने परिवार के साथ रहते थे। स्मार्ट सिटी के प्रभारी अपर नगर आयुक्त ललित कुमार ने बताया कि रोज की तरह जीएम अजय कुमार सिंह ऑफिस पहुंचे थे और ट्रेनी अधिकारियों को ट्रेनिंग देने के लिए अपने चैंबर से निकले थे कि उन्हें पहला अटैक आया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.