स्मृति मंधाना–पलाश मुच्छल की शादी पोस्टपोन, इंस्टाग्राम पोस्ट हटने से बढ़ी अटकलें
प्री-वेडिंग सेरेमनी के बीच स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ी; पलक मुच्छल ने शादी टलने की पुष्टि की
बॉलीवुड: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान और स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना और म्यूज़िक कंपोज़र-फिल्ममेकर पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर को तय थी। प्री-वेडिंग सेरेमनी जोर-शोर से चल रही थीं, तभी संगीत नाइट के दौरान स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को हार्ट अटैक की शिकायत हुई, जिसके बाद शादी टाल दी गई। हाल ही में पलाश की बहन और सिंगर पलक मुच्छल ने पोस्ट कर बताया कि स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के कारण शादी को पोस्टपोन किया गया है। लेकिन अब स्मृति मंधाना के एक कदम ने नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है—उन्होंने इंस्टाग्राम से अपनी सगाई और प्रपोज़ल से जुड़ी सभी तस्वीरें और वीडियो हटा दिए हैं, जिससे speculation तेज़ हो गया है कि शादी टलने के पीछे कोई और वजह भी हो सकती है।
पलाश मुच्छल ने फिल्मी अंदाज़ में स्मृति मंधाना को क्रिकेट ग्राउंड पर ले जाकर प्रपोज़ किया था, जिसका वीडियो दोनों ने सोशल मीडिया पर साझा किया था। स्मृति ने अपनी इंगेजमेंट रिंग दिखाते हुए एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। हालांकि अब उनके अकाउंट से ये सभी पोस्ट हट चुके हैं। उनके और पलाश की कुछ अन्य तस्वीरें अभी भी मौजूद हैं, लेकिन सगाई से जुड़ी पोस्ट पूरी तरह गायब हैं। स्मृति के इस कदम ने फैंस के बीच चिंता बढ़ा दी है और लोग यह जानना चाह रहे हैं कि क्या दोनों के बीच सब कुछ ठीक है। फिलहाल, इस पूरे मामले पर न तो स्मृति और न ही पलाश की तरफ से कोई आधिकारिक बयान आया है।
कुछ दिन पहले ही पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें पलाश मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में फिल्मी अंदाज़ में स्मृति को प्रपोज़ करते नजर आए। उन्होंने घुटनों पर बैठकर स्मृति को अंगूठी पहनाई और उन्हें एक बड़ा फूलों का गुलदस्ता भी दिया। स्मृति पहले तो हैरान रह गईं, लेकिन बाद में उन्होंने भी पलाश को अंगूठी पहनाकर इस पल को खास बना दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा और दोनों को हर तरफ से बधाइयाँ मिलीं। लेकिन अब स्मृति द्वारा यह पोस्ट हटाए जाने के बाद स्थिति कुछ उलझी हुई लग रही है और कई यूज़र्स चिंता जताते हुए कमेंट कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में होने वाली थी। शादी की तैयारियां पूरी रफ्तार पर थीं और हल्दी, मेहंदी तथा संगीत जैसी सभी प्री-वेडिंग रस्में सम्पन्न हो चुकी थीं। इन समारोहों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए, जिनमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कई खिलाड़ी भी मस्ती करते दिखाई दीं। लेकिन शादी से ठीक पहले स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इसी दौरान पलाश मुच्छल की भी तबीयत खराब होने की खबर आई, हालांकि नियमित जांच के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
पलाश मुच्छल की बहन और प्रसिद्ध सिंगर पलक मुच्छल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर शादी के टलने की पुष्टि की। उन्होंने लिखा कि स्मृति के पिता की स्वास्थ्य समस्याओं के चलते स्मृति और पलाश की शादी फिलहाल स्थगित कर दी गई है। साथ ही उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि इस संवेदनशील समय में दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान किया जाए।