Son of Sardaar 2: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने रिलीज से पहले ही किया बंपर कमाई ,इन फिल्मों को किया पीछे

0 159

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस कॉमेडी फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर नज़र आएंगी। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी क्रेज़ देखने को मिल रहा है । फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद लोगों ने इतना पसंद किया कि फिल्म के रिलीज को लेकर बेताब हो गए। यहां तक की लोगों ने तो फिल्म की टिकट भी एडवांस बुक कर ली है।एडवांस बुकिंग की वजह से फिल्म ने रिलीज से पहले ही करोड़ों की कमाई कर ली है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की और ये फिल्म किस किस फिल्म को पीछे किया है …

‘सन ऑफ सरदार 2’ की एडवांस कमाई

एक रिपोर्ट के अनुसार , अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने एडवांस बुकिंग से अब तक 2.03 करोड़ रुपये की कमाई की है। रिपोर्ट में दी जानकारी के अनुसार, अब तक ‘सन ऑफ सरदार 2’ की करीब 1.26 लाख टिकट एडवांस खरीदी गई है। इसी बीच फिल्म के मेकर्स ने ऑडियंस को लुभाने के लिए एक नई स्कीम शुरू की है, जिसके तहत अगर ऑडियंस पहले दिन फिल्म की टिकट बुक करती है तो उन्हें 50% छूट मिलेगी। मेकर्स की ये स्कीम लोगों को खूब पसंद आई और वे एडवांस बुकिंग का फायदा उठा रहे हैं।

इन 5 फिल्मों से आगे निकली ‘सन ऑफ सरदार 2’

एडवांस बुकिंग के मामले में अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलीज से पहले ही कमाई के मामले में ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने ‘इमरजेंसी’, ‘आजाद’, ‘द डिप्लोमैट’, ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ और ‘द भूतनी’ को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, सिनेमाघरों में ‘सन ऑफ सरदार 2’ का मुकाबला ‘सैयारा’ और ‘धड़क 2’ से होगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.