‘मुगलों और अंग्रेजों के बाद जो बचा, उसे सपा और कांग्रेस ने लूटा’, योगी आदित्यनाथ का बयान

0 106

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि मुगलों और अंग्रेजों द्वारा देश को लूटे जाने के बाद जो कुछ बचा उसे इन दोनों दलों ने अपनी झोलियों में भर लिया। आदित्यनाथ ने एटा में एक नए सीमेंट संयंत्र का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में कहा, ”1947 में इस देश को आजादी मिली। वर्ष 1947 से 1960 तक भारत दुनिया की छठी अर्थव्यवस्था था। उससे पहले की बात करें तो 17वीं और 18वीं शताब्दी में यह देश दुनिया की नंबर एक अर्थव्यवस्था वाला देश था।”

सपा पर बरसे सीएम योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री ने कहा, ”पहले मुगलों ने लूटा, फिर अंग्रेजों ने विनाश किया और मुगलों व अंग्रेजों के बाद जो कुछ बचा वह कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने लूट लिया। देश व प्रदेश के सामने पहचान का संकट पैदा कर दिया।” मुख्यमंत्री ने केन्द्र और प्रदेश की पिछली सरकारों की आलोचना करते हुए कांग्रेस और सपा पर निशाना साधा और उन पर ‘संकीर्ण मानसिकता’ रखने व अराजकता का माहौल बनाने का आरोप लगाया। आदित्यनाथ ने कहा, ”चाहे कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी, दोनों की मानसिकता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास के दृष्टिकोण के अनुरूप नहीं रही हैं।”

सीएम योगी बोले- कांग्रेस और सपा के शासन में दंगा आम बात थी
सीएम योगी ने कहा कि इन दलों के संकीर्ण दृष्टिकोण के कारण ये लोग सिर्फ अपने परिवार का विकास करते रहे। नतीजा यह हुआ कि उत्तर प्रदेश और देश पिछड़ता गया, गरीबी बढ़ती गई, उनके गुंडों के कारण अराजकता बढ़ती गई।’ उन्होंने कहा, ”कांग्रेस और सपा के शासन में न तो व्यापारी सुरक्षित था, न ही पुलिस स्टेशन और न ही बेटी सुरक्षित थी। दंगे होना आम बात हो गयी थी।”

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.