इलाहाबाद हाई कोर्ट की विशेष पहल: अब अपनी भाषा में पढ़ सकेंगे कोर्ट के फैसले, ‘सुवास प्रकोष्ठ’ से मिलेगा न्याय का सरल स्वरूप

0 239

गौतमबुद्ध नगर: उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा भारत के नागरिकों को उनकी अपनी भाषा में निर्णय उपलब्ध कराने तथा विधिक जागरूकता फैलाने हेतु विशेष पहल की गई हैं। “सुवास प्रकोष्ठ” (सुप्रीम कोर्ट विधिक अनुवाद साफ्टवेयर) के माध्यम से माननीय उच्चतम न्यायालय व माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के निर्णयों को हिन्दी भाषा में अनुवादित कराया गया है। जिसका उद्देश्य भारत के समस्त नागरिकों को अब माननीय उच्चतम न्यायालय एवं माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के निर्णय को उनकी अपनी भाषा में उपलब्ध कराया जायेगा।

चन्द्रमोहन श्रीवास्तव अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्धनगर द्वारा बताया गया कि उपरोक्त निर्देशों के क्रम में एवं अतुल श्रीवास्तव जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्धनगर के मार्गदर्शन में एवं सौरभ द्विवेदी अपर जिला जज गौतमबुद्धनगर, मयंक त्रिपाठी नोडल अधिकारी/अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम गौतमबुद्धनगर की अध्यक्षता में 13 जनवरी को जागरूकता शिविर का आयोजन दीवानी न्यायालय परिसर के सभाकक्ष में किया गया। जिसमें उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा उपरोक्त के संबंध में दिये गये निर्देशों की जानकारी शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर के पैनल अधिवक्तागण, पराविधिक स्वयं सेवक, मध्यस्थगण, एल०ए०डी०सी०एस० में नामित अधिवक्तागण को दी गई।

शिविर में उपरोक्त विषय के संबंध में जानकारी देते हुये अधिक से अधिक जनसामान्य के मध्य विधिक जागरूकता फैलाने हेतु अपील की गई। उक्त शिविर के माध्यम से माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा जारी निम्नवत वेवसाईट भी उपलब्ध करायी गई। जिसके माध्यम से निर्णयों को हिन्दी भाषा में अवलोकित कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

1-https://www2.allahabadhighcourt.in/ahcr
2- https://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/translation/vernacular2.html

शिविर के माध्यम से यह भी अवगत कराया गया कि उपरोक्त के संबंध में जनपद बार एसोसिएशन, पी०एल०वी० जिला प्रशासन के साथ, स्थानीय प्राधिकरणों के साथ एवं विधिविद्यालयों व विश्वविद्यालयों आदि संस्थाओं के मध्य व सहयोग से जनसामान्य के मध्य अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जायेगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.