एस. एस. राजामौली ‘न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल’ में हुए सम्मानित, ‘RRR’ के लिए मिला ‘बेस्ट डायरेक्टर’ का अवॉर्ड, स्टार्स दे रहे बधाई

0 143

मुंबई : मशहूर (Famous) फिल्ममेकर (Filmmaker) एस. एस. राजामौली (S. S. Rajamouli) की निर्देशित फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) ने देश के साथ-साथ विदेशों में भी अपना खूब रंग जमाई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई की है। फिल्म ‘आरआरआर’ में राम चरण और जूनियर एनटीआर ने अपनी एक्टिंग से अपने प्रशंसकों को काफी इम्प्रेस किया है। ये फिल्म हिंदी बेल्ट के साथ-साथ तमिल, तेलुगु और मलयालम पट्टी में भी रिलीज हुई थी।

जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर किए गए अपने बिजनेस से कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए। वहीं अब फिल्म ‘आरआरआर’ के डायरेक्टर एस. एस. राजामौली को ‘न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल’ में सम्मानित किया गया है। उन्हें इस फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार मिला है। ‘न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल’ ने 2 दिसंबर की रात में अपने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म ट्विटर पर पुरस्कार विजेताओं का ऐलान किया। वहीं फिल्म ‘आरआरआर’ के लिए ट्विटर पर लिखा, ‘बेस्ट डायरेक्टर: एस.एस. राजामौली, आरआरआर’ एस. एस. राजामौली को बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार मिलने के बाद फैंस के साथ-साथ स्टार्स भी उन्हें बधाईयां दे रहे हैं।

साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने ट्विटर अकाउंट से एस. एस. राजामौली को बधाई देते हुए लिखा, ‘बधाई हो जक्कन्ना एस. एस. राजामौली यह विश्वव्यापी गौरव की आपकी यात्रा की शुरुआत है। यह दुनिया के लिए यह जानने का समय है कि मैं आपके बारे में क्या जानता था।’ वहीं एक्टर राम चरण ने बधाई देते हुए लिखा, ‘बधाई हो! एस. एस. राजामौली गरु को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए प्रतिष्ठित न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवार्ड जीतने पर! इसके पात्र हैं भारतीय सिनेमा को वैश्विक स्तर पर ले जाने के लिए धन्यवाद!’

वहीं, आलिया भट्ट ने भी खुशी जाहिर करते हुए ट्विटर पर हार्ट का इमोजी शेयर की हैं। बता दें कि एस. एस. राजामौली ने शिकागो में एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर कहा था कि ‘आरआरआर 2’ पर उनके पिता विजयेंद्र प्रसाद काम कर रहे हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.