करिअर न्यूज: यदि आपकी भाषा पर पकड़ अच्छी है तो ये नौकरी आपके लिए बढ़िया है। खास बात ये है कि एसएससी की ओर से कंबाइंड हिन्दी ट्रांसलेटर के लिए भर्तियां निकाली गई हैं। एसएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कंबाइंड हिन्दी ट्रांसलेटर के 437 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेशन शुरू कर दिया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 26 जून निर्धारित की गई है।
हिन्दी ट्रांसलेटर की नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए कर्मचारी चयन आयोग की ओर से बेहतर विकल्प दिया गया है। एसएससी की ओर से 437 पदों पर भर्तियां की जानी है। इच्छुक कैंडिडेट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in. पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाएगा।
SSC CHT के लिए ऐसे करें आवेदन
- कैंडिडेट पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in. पर जाएं।
- फिर होमपेज पर ऑनलाइन आवेदन बटन पर क्लिक करें।
- आपके सामने विंडो खुलेगी उसमें रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्टर्ड होने के बाद फिर से लॉगिन करें और बाकी मांगी हुई जानकारियां दर्ज करें।
- इसके बाद ऑनलाइन ही आवेदन शुल्क का पेमेंट करें।
- पेमेंट होने के बाद आप आवेदन पत्र का प्रिंट आउट डाउनलोड कर लें और हार्ड कॉपी भी रख लें।
ये हैं कुछ महत्वपूर्ण तिथियां
SSC CHT के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 जून 2025 है। ऑनलाइन आवेदन फीस जमा करने की लास्ट डेट 27 जून है जो रात 11 बजे तक एक्टिव रहेगी। एप्लीकेशन में सुधार एक जुलाई से दो जुलाई रात 11 बजे तक किया जा सकता है। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी जो कि 12 अगस्त को आयोजित की जाएगी।