सितारे ज़मीन पर..और कमाई आसमान पर!

'सितारे जमीन पर' ने की बंपर कमाई

0 85

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की मूवी ‘सितारे जमीन पर’ हर दिन शानदार कमाई कर रही है। 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक कई फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं। ‘सितारे जमीन पर’ में आमिर के अलावा बाकी नन्हें कलाकारों ने भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ा। मूवी में आमिर के साथ एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में हैं। ‘सितारे जमीन पर’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने संडे को लंबी छलांग लगाई है..तो इसने ओपनिंग डे पर 10.7 करोड़ रुपए से खाता खोला। ऐसे में अब इसके रविवार के कलेक्शन सामने आया है.रिपोर्ट के अनुसार, ‘सितारे जमीन पर’ ने 10वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 14.50 करोड़ रुपए की कमाई की है। ऐसे में अब इसका टोटल कलेक्शन 122.65 करोड़ रुपये हो चुका है। उम्मीद है कि अभी इसका कलेक्शन और भी बढ़ेगा.

कई फिल्मों को छोड़ा पीछे

आमिर खान की फिल्म ने ‘सिकंदर’ और ‘स्काई फोर्स’ को पीछे छोड़ते हुए, ‘छावा’ और ‘रेड 2’ के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है. बता दें कि अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ ने 173.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी. यानी अब आमिर इस फिल्म से सिर्फ 40 करोड़ रुपये दूर हैं..इतना कमाते ही फिल्म साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘छावा’ के नजदीकी पायदान यानी दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी….

फिल्म पर दर्शकों की प्रतिक्रिया 

बता दें सितारे ज़मीन पर” फिल्म को दर्शकों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म को इमोशनल, इंस्पिरेशनल और फैमिली फ्रेंडली बताया जा रहा है,अमर उजाला रिपोर्ट के मुताबिक कई दर्शकों ने फिल्म देखने के बाद अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है, कुछ तो रो भी पड़े, reports अमर उजाला. दर्शकों ने फिल्म की कहानी, आमिर खान और जेनेलिया देशमुख के अभिनय, और फिल्म के संदेश की सराहना की है.

मुस्कान
कटेंट राइटर
V Nation News

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.