Stocks to Watch Today: L&T से SBI Life, ACC और Cochin Shipyard तक, गुरुवार को इन 10 शेयरों पर रहेगी खास नजर

0 298

नई दिल्ली। एशियाई बाजारों से कमजोर संकेत मिलने के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार, 29 जनवरी 2026 को गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 8 बजे करीब 47 अंकों की कमजोरी के साथ 25,379 के स्तर पर कारोबार करता दिखा, जिससे निफ्टी-50 के दबाव में खुलने के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में आज कई बड़े स्टॉक्स निवेशकों के फोकस में रहने वाले हैं।

L&T के नतीजों से शेयर पर रहेगा दबाव
इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) का वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ 4.2 फीसदी घटकर 3,215 करोड़ रुपये रह गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 3,359 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। हालांकि, इस दौरान कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 71,450 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 64,668 करोड़ रुपये थी।

Q3 Results: आज तिमाही नतीजों की भरमार
गुरुवार को कई बड़ी कंपनियां अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी। इनमें ITC, Vedanta, Adani Power, Canara Bank, Ambuja Cements, REC, Max Healthcare, Dabur India, Swiggy, NTPC Green Energy, One97 Communications, Coromandel International, Dixon Technologies, Prestige Estates, Lloyds Metals, Colgate-Palmolive India, Nippon India, Voltas, HUDCO, Astral, Container Corporation of India, Blue Star, KPIT Tech, Apar Industries और Manappuram Finance शामिल हैं।

TVS Motor ने मुनाफे में दर्ज की जबरदस्त बढ़त
टीवीएस मोटर कंपनी का वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ 46.26 फीसदी उछलकर 891.26 करोड़ रुपये पहुंच गया। मजबूत बिक्री के दम पर कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहा। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 14,755.52 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले यह 11,034.88 करोड़ रुपये थी।

ACC के मुनाफे में बड़ी गिरावट
अंबुजा सीमेंट्स की सहायक कंपनी ACC का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 62.97 फीसदी घटकर 404.21 करोड़ रुपये रह गया। लागत में बढ़ोतरी और पिछले साल के उच्च आधार के चलते मुनाफे पर दबाव देखने को मिला।

Pine Labs पर नए लेबर कोड का असर
पेमेंट टेक्नोलॉजी कंपनी Pine Labs ने तीसरी तिमाही में 42.4 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ दर्ज किया। नए लेबर कोड के चलते कर्मचारी लाभ प्रावधान में एकमुश्त बढ़ोतरी हुई। इस दौरान कंपनी का परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 23.7 फीसदी बढ़कर 744.27 करोड़ रुपये हो गया।

Mahindra Finance के प्रॉफिट में गिरावट
महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज का दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ 10 फीसदी घटकर 826 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, श्रम संहिता से जुड़े एकमुश्त प्रावधानों को समायोजित करने के बाद कर पश्चात लाभ करीब दोगुना होकर 907 करोड़ रुपये पहुंच गया।

ONGC और RIL के बीच बड़ा करार
ONGC और रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने भारत के पूर्वी तट पर गहरे समुद्री अपतटीय परिचालनों के लिए संसाधन साझा करने को लेकर समझौता किया है। यह करार मुख्य रूप से कृष्णा-गोदावरी बेसिन और अंडमान अपतटीय क्षेत्रों में लागू होगा।

Cochin Shipyard के नतीजे रहे मिले-जुले
कोचीन शिपयार्ड का दिसंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 17.7 फीसदी बढ़कर 1,350 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 18.3 फीसदी घट गया, जिस पर निवेशकों की नजर रहेगी।

Punjab & Sind Bank को RBI की मंजूरी
भारतीय रिजर्व बैंक ने पंजाब एंड सिंध बैंक को गुजरात के गिफ्ट सिटी में IFSC बैंकिंग यूनिट स्थापित करने की अनुमति दे दी है। यह मंजूरी 27 जनवरी 2026 के पत्र के माध्यम से दी गई।

NTPC Green Energy की सोलर प्रोजेक्ट अपडेट
NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने गुजरात में 1,255 मेगावाट की खावड़ा-I सोलर पीवी परियोजना के दसवें हिस्से, 130.47 मेगावाट की वाणिज्यिक शुरुआत की घोषणा की है। इसके साथ ही NTPC समूह की कुल स्थापित क्षमता बढ़कर 87,455 मेगावाट हो जाएगी।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.