मुंबई: मशहूर कथा वाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वह अब मॉडलिंग कर रही हैं। इस तस्वीर में एक महिला लाल रंग की पोशाक में फोटोशूट कराती नजर आ रही है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर कई यूजर्स ने इसे शेयर करते हुए तीखी टिप्पणियां की हैं।
तस्वीर की सत्यता की जांच के लिए जया किशोरी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर खोजबीन की गई। उनके इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर ऐसी कोई तस्वीर मौजूद नहीं मिली। वायरल फोटो की विस्तृत जांच में पाया गया कि यह तस्वीर काफी हद तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाई गई है। AI डिटेक्शन टूल “साइटइंजन” के अनुसार, 99% संभावना है कि यह तस्वीर AI-जनरेटेड है। साथ ही तस्वीर को ध्यान से देखने पर नजर आता है कि नजर आ रही महिला के दोनों हाथों की उंगलियां असमान्य लग रही हैं।


बैग पर हुआ था विवाद
हाल ही में किशोरी का एक फोटो और वायरल हुआ था, जिसमें वह लग्जरी ब्रांड डियोर का बैग रखे हुए नजर आ रही थीं। इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इसपर उन्होंने कहा था, ‘बैग को कस्टमाइज कराया गया है। इसमें कोई चमड़ा नहीं है और कस्टमाइजेशन का मतलब है कि इसे मेरी इच्छा के हिसाब से तैयार किया गया है।’ उन्होंने कहा, ‘मेरा नाम भी इसपर है। मैंने कभी भी चमड़े का इस्तेमाल नहीं किया और न ही करूंगी…।’