विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग 2026 के तहत जनपद स्तरीय युवा उत्सव का सफल आयोजन

युवा प्रतिभाओं को मंच देने और नेतृत्व क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला स्तर पर विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

0 2,257

गौतम बुद्ध नगर:  युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग गौतमबुद्ध नगर द्वारा विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग (VBYLD)–2026 के अंतर्गत जनपद स्तरीय युवा उत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं साइंस मेला-प्रदर्शनी वर्ष 2025-26 का आयोजन गलगोटियास कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, नॉलेज पार्क, ग्रेटर नोएडा में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डायरेक्टर विक्रम बाली व विशिष्ट अतिथि जेपी पाठक, रजिस्ट्रार विनोद कुमार, डीन पल्लवी गोयल, प्रियंका, आकाश, हिमांशु, यतेन्द्र पाल सिंह सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था जिला युवा कल्याण अधिकारी महिपाल सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न की गई।
विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग 2026 के दिशा निर्देशों के अनुसार इस उत्सव का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता, रचनात्मकता, नवाचार, सांस्कृतिक मूल्यों और विज्ञान की ओर जागरूकता बढ़ाना है। इसी क्रम में विभिन्न विधाओं डिक्लेमेशन, कहानी लेखन, कविता लेखन, पेंटिंग, लोकनृत्य समूह, लोकगीत समूह और इनोवेशन (साइंस मेला–प्रदर्शनी) का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और युवा कलाकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी, गौतमबुद्ध नगर ने कहा कि ऐसे आयोजन युवा शक्ति को सही दिशा देने, उनके कौशल को मंच प्रदान करने और नेतृत्व विकास को प्रोत्साहित करने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जनपद के युवाओं की सक्रिय सहभागिता ने इस कार्यक्रम को सफल और यादगार बनाया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.