नई दिल्ली : यमन में बढ़ते राजनीतिक और सैन्य तनाव के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है। सोकोत्रा द्वीप (Socotra Island) पर पिछले कई हफ्तों से फंसी भारतीय नागरिक रक्की किशन गोपाल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और वे सकुशल भारत लौट आई हैं।
यमन स्थित भारतीय मिशन ने जानकारी दी कि 7 जनवरी को एक विशेष यमनिया एयरलाइंस की उड़ान के जरिए उन्हें सोकोत्रा से सऊदी अरब के जेद्दा लाया गया। वहां भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने उन्हें रिसीव किया और इसके बाद उनकी भारत वापसी सुनिश्चित की गई।

दरअसल, यमन के कई हिस्सों में हाल के दिनों में हालात बेहद खराब हो गए हैं। सऊदी अरब समर्थित सरकारी बलों और यूएई समर्थित सदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल (STC) के बीच संघर्ष तेज हो गया है। इसी वजह से हवाई सेवाएं बाधित हुईं और सैकड़ों विदेशी नागरिक, खासकर पर्यटक, सोकोत्रा द्वीप पर फंस गए।
भारतीय मिशन की यह कार्रवाई एक बार फिर यह दिखाती है कि संकट के समय भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। विदेश मंत्रालय और दूतावासों के समन्वय से समय रहते रेस्क्यू संभव हो पाया।