Jacqueline Fernandez: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। इसी बीच एक बार फिर वह अपने कथित एक्स बॉयफ्रेंड और ठग सुकेश चंद्रशेखर के चलते चर्चा में आ गई हैं। जहां जैकलीन लगातार यह दावा करती रही हैं कि सुकेश से उनका कोई निजी रिश्ता नहीं रहा, लेकिन सुकेश अब भी खुलेआम उनके लिए अपने प्यार का इजहार करता रहता है। ऐसे में उसने फिर से जैकलीन के हालिया रिलीज गाने ‘दम दम’ को लेकर तिहाड़ जेल से एक लंबा-चौड़ा इमोशनल लेटर लिखा है।
जैकलीन के ‘दम दम’ को देखकर सुकेश ने फिर लिखा लेटर
दरअसल, सुकेश ने इस खत में गाने की कुछ लाइनें कोट करते हुए लिखा कि ‘दम दम’ उसके और जैकलीन की लव स्टोरी और मौजूदा हालात को दर्शाता है। सुकेश का कहना है कि इस गाने की लाइनें जैसे “तेरे बिना निकले है दम दम”, “साँसें हैं सीने में कम कम”, उनकी हालत को पूरी तरह बयां करती हैं। उसने जैकलीन को ‘ताकत’ बताया, जिसने दुनिया की सबसे बुरी जगह में भी उसे जीने की उम्मीद दी है।
आपको बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर साल 2017 से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है और 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में मुख्य आरोपी है। इसी मामले में जैकलीन फर्नांडिस को सह-आरोपी बनाया गया है। हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट ने जैकलीन की वह याचिका खारिज कर दी, जिसमें उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एफआईआर को रद्द करने की मांग की थी। कोर्ट ने साफ किया कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।
एक्ट्रेस के गाने को हिट करने की कोशिश करेगा ठग आशिक
सुकेश ने अपने पत्र में आगे लिखा कि वह जैकलीन फर्नांडिस के गाने को 2025 का सबसे बड़ा म्यूजिक हिट बनाने की कोशिश करेगा। उसने फैंस के लिए एक लकी ड्रॉ लॉन्च करने की भी बात कही है, जिसमें यह गाना प्रमोट किया जाएगा।
मालूम हो, जैकलीन और सुकेश की रोमांटिक तस्वीरें पहले भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुकी हैं, जिनकी वजह से वह ईडी के रडार पर आई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुकेश ने जैकलीन को करोड़ों के महंगे गिफ्ट्स भेजे थे, जिनमें विदेशी बिल्लियां और एक अरबों का घोड़ा भी शामिल है।