सुखबीर सिंह बादल ने PM मोदी से की पंजाब को वित्तीय सहायता बढ़ाने की मांग

0 98

तरनतारन/जीरा/चंडीगढ़: शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से गुरदासपुर में बाढ़ प्रभावित हलकों का दौरा करने के दौरान पंजाब के लिए घोषित 1600 करोड़ रूपये की वित्तीय सहायता राशि बढ़ाने की मांग की है और इस बात पर हैरानी व्यक्त की कि आप सरकार ने लाखों बाढ़ प्रभावित किसानों को समय पर सहायता प्रदान करने के लिए अपने पास पड़े 12हजार करोड़ रूपये के आपदा प्रबंधन कोष में से कोई भी रूपया खर्च करने से इंकार कर दिया है।

अकाली दल अध्यक्ष ने इस मुददे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बाढ़ की भयावहता और फसलों व आजीविका के नुकसान को देखते हुए पंजाब को दी जाने वाली सहायता राशि में बढ़ोतरी करने की सख्त जरूरत है। उन्होने प्रधानमंत्री से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एकमुश्त कर्जा माफ करने का अनुरोध किया और कहा कि किसानों को अपने पैरों पर खड़े होने में दो-तीन साल लगेंगें और इस प्रयास में उनका साथ दिया जाना चाहिए।

सरदार बादल ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौर ने आप सरकार और बाढ़ राहत एवं पुनर्वास कार्यों के लिए 12 हजार करोड़ रूपये के आपदा प्रबध्ंान कोष से फंड जारी करने में उसकी विफलता का पर्दाफाश कर दिया है। उन्होने कहा,‘‘ पंजाब बीस दिनों से ज्यादा समय से बाढ़ की चपेट में है और राज्य की लाखों एकड़ फसलें जलमग्न हो गई और हजारों ही घर तबाह हो गए और बाढ़ ग्रस्त इलाकों में हजारों मवेशी मारे गए हैं। उन्होने कहा कि आपदा की भयावहता के बावजूद आप सरकार ने जरूरत पड़ने पर कोई भी फंड जाी नही किया है। इससे साफ होता है कि राज्य केंद्र के सामने अपना पक्ष रखने में नाकाम रहा है और उसे इस आपराधिक लापरवाही के लिए लोगों को जवाब देना चाहिए।’’

अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि आप सरकार द्वारा पहले महत्वपूर्ण दिनों में बांधों को मजबूत करने के लिए धनराशि राशि जारी न करने के कारण हजारों एकड़ जमीन और धान की फसल तबाह हो गई है। उन्होने कहा,‘‘ राज्य सरकार ने लोगों को उनके भाग्य के सहारे छोड़ दिया है और इस संकट की घड़ी में बहादुर पंजाबियों को एकजुट होकर एक दूसरे की मदद करने का काम सौंप दिया है।’’

आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा फसल नुकसान के लिए घोषित मुआवजा के बारे बोलते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि धनराशि वितरण की नीति सार्वजनिक की जानी चाहिए। उन्होने कहा,‘‘ अपनी पिछली नीतियों में राज्य सरकार ने प्रति किसान केवल पांच एकड़ तक ही मुआवजा दिया है।’’ उन्होने यह भी मांग की कि राज्य सरकार यह घोषणा करे कि नदी तल पर ‘कच्ची जमीन’ पर फसल उगाने वाले किसानों को भी मुआवजा दिया जाएगा क्योंकि उन्हें 2019 और 2023 में मुआवजा देने से इंकार कर दिया था। उन्होने आगे कहा ,‘‘ टयूबवेल, बोरवेल , घरों, पशुओं और घरेलू सामान के नुकसान के लिए मुआवजा दिया जाना चाहिए।’’

सरदार बादल ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य सरकार द्वारा घोषित मुआवजे के दायरे से ‘खेत मजदूरों’ को बाहर रखा गया है। उन्होने कहा कि बाढ़ के कारण आजीविका के नुकसान के अलावा, समाज के वंचित वर्गों से जुड़े मजदूरों के हजारों घर तबाह को गए हैं इसीलिए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर मुआवजा दिया जाना चाहिए।’’

सरदार बादल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 20 लाख रूपये नकद और 30 हजार लीटर डीजल वितरित किया अकाली दल अध्यक्ष ने पटटी के घारूम, कुटटीवाला, सभरा, कोट बुडढ़ा, झूगिया, पीर बख्श, राधालके, राम सिंह वाला, ररूलपुर, पटटी में मुडिडयांवाला के बांधों पर किसानों से बातचीत की। उन्होने कहा,‘‘ जब बांधों को खतरा पैदा हुआ था तब हम सबसे पहले मदद के लिए आए थे। हमने आपकों डीजल और अन्य आवश्यक चीजें उपलब्ध कराईं। अब हम सबसे पहले आपके खेतों में जाकर वहां जमा रेत हटाने में मदद करेंगें।’’ उन्होने कहा कि मिटटी हटाने वाली मशीनें और लेवलर उपलब्ध कराने के अलावा अकाली कार्यकर्ता इस काम में किसानों की मदद करेंगें।

ज़ीरा पहुंचकर राजी सभरा, फत्तेवाला, रूकनेवाल और जीरा के खानन बांध में ‘‘किसान ते किसानी दी सरकार फिर आएगी’’ के नारों के बीच सरदार बादल को ग्रामीणों का जबरदस्त समर्थन मिला। उन्होने कहा,‘‘ हम आपकी अगली गेंहू की फसल बोने में आपकी मदद करने के लिए वचनबद्ध हैं।’’ उन्होने कहा कि इसे संभव बनाने के लिए पार्टी सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एक लाख एकड़ जमीन के लिए प्रमाणित गेंहू के बीज उपलब्ध कराएगी। उन्होने कहा कि इसके अलावा 20 सितंबर से बाढ़ सितंबर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 500 ट्रक मक्के का साइलेज और 500 ट्रक सूखा चारा वितरित किया जाएगा।

खेमकरण के बाढ़ प्रभावित गांवों के दौरे के दौरान सरदार बादल ने कहा कि प्रभावित इलाकों में 30 हजार क्विंटल गेंहू वितरित किया जाएगा और मलेरिया और अन्य बीमारियों से निपटने के लिए फाॅगिंग मशीने उपलब्ध कराई जाएंगीं । अकाली दल अध्यक्ष के साथ जसबीर सिंह धोतियां, हरप्रीत सिंह हीरों और गौरव सिंह वल्टोहा भी मौजूद थे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.