मुजफ्फरपुर में हैरान कर देने वाला मामला: गूगल-यूट्यूब से सीखकर पति का किया मर्डर, पत्नी की फेक स्टोरी में उलझ गई थी पुलिस

0 247

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पत्नी ने पति के अफेयर की शंका के चलते उसकी हत्या कर दी। गहन जांच पड़ताल के बाद पुलिस को आरोपी पत्नी सबा फिरदौस पर शक हुआ। जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो महिला ने हत्या का आरोप कबूल कर लिया। सबा फिरदौस ने हत्या की वारदात को फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया है। इसकी कहानी दृष्यम फिल्म से काफी मिलती जुलती है।

पुलिस से सबा फिरदौस ने बताया कि ‘मैं अफसर बनना चाहती थी। इसके लिए मैंने BPSC और UPSC की परीक्षा भी दी। इसी बीच मुझे पता चला कि पति का किसी दूसरी महिला से अफेयर चल रहा है। इसके बाद मैंने हत्या का प्लान करने की ठानी। उसने बताया कि पति मुमताज की हत्या के लिए मैंने गूगल और यूट्यूब से हत्या करने का तरीका सीखा। इसके बाद हत्या करके बचने के लिए 100 से भी ज्यादा क्राइम सीरियल के एपिसोड देखे। इसके बाद की प्रॉपर स्क्रिप्ट तैयार की। 7 जुलाई को पंचायत रोजगार सेवक मुमताज की हत्या हुई थी। 13 जुलाई को पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार किया था।

‘मुमताज को रंगेहाथ दूसरी महिला से फोन पर बात करते हुए पकड़ा’

पूछताछ में महिला ने बताया कि मेरा नाम सबा फिरदौस है। मेरी शादी 2012 में मुमताज से हुई थी। हमारे तीन बच्चे हैं। शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। 2022 में मेरा पति किसी और महिला के संपर्क में आ गया। उसके बाद उस महिला के साथ उनका अफेयर शुरू हो गया। जब अफेयर के बारे में पूछती तो मना कर देते थे। मैंने उनको कई बार फोन से बातचीत करते हुए पकड़ा, लेकिन वो अफेयर की बात से इंकार कर देते थे। सबा ने बताया कि जब मैंने विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट शुरु कर दी। मैं जहां भी रहूं आकर पीटने लगते। इसके बाद मैंने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए।

पत्नी ने पति के सीने पर चाकू से किए 17 वार

सबा ने बताया कि पति के अफेयर और मारपीट से परेशान होकर उसने हत्या करने की ठानी। उसने कहा कि मैंने तय कर लिया था कि अफसर बनने के बाद मैं बच्चों को अकेले ही पाल लूंगी। इसके बाद उसने गूगल और यूट्यूब से हत्या के सीखना शुरू कर दिया, जो तरीखा अच्छा लगता उसे कॉपी करके नोट्स बनाती थी। सबा के मुताबिक ’13 जुलाई हत्या करने का निश्चय किया। बच्चे मेरे पास सो रहे थे। मुमताज दूसरे कमरे में सो रहा था। मैं किचन से चाकू लेकर उसके कमरे में गई। ताबड़तोड़ उसके ऊपर 17 वार किए। वो मर चुका था। जमीन पर खून बहने लगा था। इसके बाद मैं अपने कमरे में आ गई।’

गूगल हिस्ट्री हत्या के तरीके ढूंढने के मिले सबूत

पुलिस को पूछताछ में सबा ने जो बताया उसे वेरिफाई करने के लिए उसके मोबाइल की हिस्ट्री चेक की गई। सबा ने जो बताया सही निकला। उसकी गूगल हिस्ट्री और यूट्यूब पर हत्या करने के तरीके खोजने के सबूत मिले हैं। अब पुलिस को उस नोट्स की तलाश है, जिस सबा ने बनाया था।

हत्या के बाद सबा फिरदौस की 2 झूठी कहानियां

सवाल उठता है सबा ने इतनी सफाई से हत्या की तो पुलिस को कैसे उस तक पहुंची। इसको लेकर एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि आरोपी सबा बार-बार अपना बयान बदल रही थी। इसी पर पुलिस को शक हो गया। पहले उसेने बताया कि बिजली कट गई थी। नींद खुली तो उसने देखा पति खून में सने हुए हैं। बाद में उसने कहानी बदल दी। इस बार उसने बताया कि चाकू की नोक पर उसको बंधक बनाया और उसके सामने ही आरोपियों ने उसके पति की हत्या कर दी। इसके बाद उसी अलमारी खुलवाकर लूट भी की।

हत्या वाले दिन रो रही थी सबा फिरदौस

घटनास्थल पर पुलिस को खून से सना चाकू और घर में घुसने के लिए गैस कटर से काटा गया दरवाजा देख कर पुलिस को साजिशन हत्या का शक हुआ। हालांकि घर से नकदी, गहने और सीसीटीवी की हार्ड डिस्क गायब होने से पुलिस सबा की बातों में आ गई थी। हत्या वाले दिन सबा ने रोने का नाटक किया, बार-बार बस इतना ही कह रही थी कि मार दिया-मार दिया और बेहोश हो जा रही थी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.